इंदौर: मध्यप्रदेश पुलिस ने 70 करोड़ रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ एमडीएमए की तस्करी के मामले में 25 वर्षीय युवक को सोमवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। वहीं, बजरंग दल का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी इंदौर के एक बीजेपी नेता का पुत्र है। दरअसल, शहर में नशा माफिया के खिलाफ कुछ दिन पहले हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल ने इस इनामी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर पुलिस के खिलाफ तीखा आक्रोश जताया था।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल ने कहा कि एमडीएमए तस्करी कांड की जांच के आधार पर बिलाल खान (25) को शहर के छोटी ग्वालटोली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जो पिछले दो साल से फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि खान पर एमडीएमए के अंतरप्रांतीय तस्कर गिरोह के स्थानीय नेटवर्क से जुड़े होने का आरोप है और पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 4,000 रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
वहीं, बजरंग दल के स्थानीय संयोजक तन्नू शर्मा ने कहा कि संगठन ने शहर में नशा माफिया के खिलाफ 15 जून को किए गए प्रदर्शन में इसकी गिरफअतारी की मांग की थी। आरोपी बीजेपी नेता और राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य कमाल खान का बेटा बिलाल खान है।
बीजेपी नेता के बेटे की गिरफ्तारी के बाद शर्मा ने कहा कि हम किसी एक व्यक्ति की गिरफ्तारी से संतुष्ट नहीं हो सकते। हम चाहते हैं कि शहर में पनपते नशा माफिया पर पुलिस पूरी तरह अंकुश लगाए।
वहीं, ड्रग्स कांड में बीजेपी नेता के बेटे की गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने किसी व्यक्ति का नाम लिए बगैर कहा कि गलत कामों में लिप्त हर व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई होनी ही चाहिए, भले ही वह व्यक्ति कोई भी हो।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इंदौर में पांच जनवरी, 2021 को 70 किलोग्राम एमडीएमए जब्त किया गया था, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 70 करोड़ रुपये आंकी गई थी।
उन्होंने बताया कि अंतरप्रांतीय ड्रग्स कांड के सिलसिले में पिछले तीन साल में करीब 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें हैदराबाद का एक दवा कारखाना संचालक समेत अलग-अलग राज्यों में एमडीएमए की अवैध खरीद-फरोख्त करने वाले लोग शामिल हैं।