ईद के त्योहार पर जेल में बंद कैदियों से उनके परिजनों के मिलने पर इस वर्ष रोक लगाई गई है। इसे लेकर मध्य प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अब्बास हफीज ने शुक्रवार को भोपाल जेल डीजी से मुलाकात कर ईद पर कैदियों से खुली मुलाकात पर लगाई गई रोक को हटाने की मांग की। उन्होंने जेल डीजी को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि जेल में कैदियों से हर त्यौहार पर उनके परिजन मिलने आते हैं। जिसे खुली मुलाक़ात के तौर पर जाना जाता है। लेकिन इस बार ईद पर विशेष तौर पर एक नोटिस जारी किया गया है कि ईद पर होने वाली खुली मुलाकात पर रोक रहेगी।

होली दिवाली पर नहीं लगी थी कोई रोक
इस संबंध में कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता ने जेल डीजी से मुलाकात कर इस रोक को हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि होली, दिवाली जैसे त्योहारों पर कोई रोक नहीं लगाई गई थी इसलिए ईद के मौके पर भी इस तरह की रोक को लगाना जायज नहीं है। जेल प्रशासन को इस बारे में विचार कर इस रोक को हटाना चाहिए जिससे कैदियों से मिलने उनके परिवारजन आ सके और गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल कायम रहे।
कांग्रेस नेता की मुलाक़ात पर डीजी ने दिया आश्वासन
भोपाल जेल डीजी ने आश्वासन दिया है कि उनके द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पर जेल प्रशासन विचार करेगा और जल्द सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि सरकार इस पर निर्णय लेगी और बंद कैदियों को उनके परिवार जनों से मिलने की खुली छूट देगी।
कैदियों के परिवार में उम्मीद
ईद के त्योहार पर जेल में सजायाफ्ता कैदियों से मिलने वाले परिवार वालों को उम्मीद जागी है कि अब जेल प्रशासन अपनी निर्णय पर विचार करेगा। जिससे वह ईद के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी जेल में अपने परिवार से मुलाकात कर सकेंगे।
Add comment