अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

कंगना रनौत, हेमा मालिनी, कटरीना कैफ, सनी लियोनी… नेताओं के विवादित बयान

Share

फ़िल्मी हस्तियों का राजनीति से बड़ा पुराना नाता रहा है। अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, जया बच्चन, विनोद खन्ना, गोविंदा, उर्मिला मातोंडकर, मिमि चक्रवर्ती, हेमा मालिनी , शत्रुघ्न सिन्हा, जया प्रदा, धर्मेंद्र, किरण खेर, राज बब्बर , सुनील दत्त से लेकर परेश रावल समेत ऐसी कई मशहूर हस्तियां हैं जिन्होंने राजनीति में अपनी किस्मत अजमाई है। परेश रावल से लेकर जया बच्चन जैसे कई ऐसे सितारें हैं जो आज भी राजनीति में सक्रिय हैं और अपनी पार्टी का बड़ा चेहरा बन चुके हैं। बड़े पर्दे के इन सितारों को लेकर कई बार ऐसी टिप्पणी की जाती है, जो इनके साथ-साथ हर किसी को असहज कर देती है। अक्सर इस तरह की राजनीतिक बयानबाज़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस को निशाना बनाया जाता रहा है।

हाल ही में झारखंड के कांग्रेस नेता इरफ़ान अंसारी ने दावा किया है कि वो कंगना रनौत के गालों की तरह चिकनी सड़कें बनाएंगे। यह पहला मौका नहीं है जब किसी नेता ने सड़कों की तुलना एक्ट्रेस की गाल से की हो। यह लोकप्रियता हासिल करने का सस्ता और अपनाया हुआ हथकंडा लगता है। अक्सर बयान बहादुर नेता सुर्खियों के लिए ऊल-जलूल बातें करते हैं। कभी वह अभिनेत्रियों को नाचने वाली तो कभी रेप को बढ़ावा देने वाली बताते हैं। लाजिमी है कि ऐसी बातें किसी को भी शोभा नहीं देती है। इन बिगड़े बोल के चलते नेताओं की खूब किरकरी भी होती है। आइए बताते हैं जब जब नेताओं ने ऐक्ट्रेस के लिए आपत्तिजनक बातें की हैं।

”कंगना रनौत के गालों जैसी सड़के”

controversial Remarks On actress 1

झारखंड में कांग्रेस के नेता डॉ इरफान अंसारी ने विवादित बयान दिया। विधायक ने कहा कि ”वह वादा करते हैं कि जमताड़ा की सड़के कंगना रनौत के गालों से भी ज्यादा चिकनी बना देंगे।”

कटरीना कैफ पर नेता का विवादित बयान

controversial Remarks On actress 2

राजस्थान के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ को लेकर विवादित बयान दिया था। झुंझुनू में संबोधन के दौरान मंत्री ने कहा कि उनके गांव की सड़के कटरीना कैफ के गाल जैसी होनी चाहिए।

हेमा मालिनी के गालों से सड़क की तुलना

controversial Remarks On actress 4

महाराष्ट्र के मंत्री गुलाबराव पाटील ने भाजपा नेता व ऐक्ट्रेस हेमा मालिनी को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था कि उनके यहां कि सड़के हेमा मालिनी के गालों की तरह हैं। इससे पहले भी हेमा मालिनी को लेकर बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू यादव ने उनके गालों की तुलना सड़क से की थी। इसके जवाब में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा था कि, मुझे तो बिहार की सड़कें ओमपुरी के गाल जैसी दिख रही हैं।

दीपिका पादुकोण पर विवादित बयान

controversial Remarks On actress 7

साल 2021 में दीपिका पादुकोण के JNU जाने पर काफी विवाद हुआ था। दीपिका पादुकोण का जेएनयू जाना नेताओं को पसंद नहीं आया था। मध्य प्रदेश के BJP नेता गोपाल भार्गव ने कहा था कि ”पढ़ने लिखने वाले छात्रों के बीच में हीरो हीरोइनों का क्या काम है, उन्हें अपना काम करने दें और हीरोइनें मुंबई में बैठकर अपना डांस करें।”

सनी लियोन के लिए जब नेता के बिगड़े बोल

controversial Remarks On actress 3

सनी लियोन के कंडोम विज्ञापन पर सीपीआई नेता ने विवादित बयान दिया था। सीपीआई नेता अतुल अंजान ने कहा था कि ‘सनी लियोनी के कंडोम ऐड से रेप बढ़ेंगे। वह दुनिया की सबसे नंगी फिल्मों की ऐक्ट्रेस हैं।’ इस बयान के बाद सनी लियोन ने कहा था कि ‘वह बहुत निराश होती हैं जब सत्ता में बैठे लोग जरूरतमंदों की मदद करने की बजाय मुझे पर समय बर्बाद कर रहे हैं।” अतुल अंजान ही नहीं, सनी लियोन के कंडोम ऐड पर कई नेताओं ने विवादित बयान दे चुके हैं।

जया बच्चन पर नेता का विवादित बयान

controversial Remarks On actress 5

जया बच्चन बॉलिवुड की अदाकारा ही नहीं बल्कि राजनीति जगत का मशहूर नाम हैं। उनके योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री से नवाजा जा चुका है। साल 2018 में जया बच्चन को बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने फिल्मों में नाचने वाली कहा था।

स्मृति ईरानी पर आपत्तिजनक बयान

controversial Remarks On actress 6

टीवी जगत में सराहनीय काम करने के लिए स्मृति ईरानी को जाना जाता है। वह एक ऐसी टीवी ऐक्ट्रेस हैं, जिन्होंने केंद्रीय मंत्री तक का सफर तय किया है। जब वह बोलती हैं तो अच्छे अच्छे नेताओं की छुट्टी कर देती हैं। लेकिन एक बार कांग्रेस सांसद संजय निरुपम ने स्मृति ईरानी को लेकर कहा था कि “कल तक आप पैसे के लिए ठुमके लगा रही थीं और आज आप राजनीति सिखा रही हैं।”

हमारे देश में अक्सर नेता अपनी रैलियों और प्रचार प्रसार के दौरान विवादस्पद बयान देते है। ज्यादातर मामलों में ये नेता माफी तक नहीं मांगते। बीबीसी की एक रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि साल 2017 में यूरोपियन सांसद जैनुस कोरविन-माइक को महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद निलंबित कर दिया गया था और उनकी 30 दिन की सैलरी तक रोक दी गई थी। क्या इस तरह की कार्रवाई की कल्पना भारत में की जा सकती है?

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें