नई दिल्ली। आजकल बहुत से लोगों को पुराने नोट और सिक्के कलेक्ट करने का शौक होता है, किन्तु क्या आपने कभी सोचा है कि एक रूपए का नोट आपको लाखों रूपए दिला सकता है। दुनिया भर में ऎसे शौकीन लोग भी है जिन्हे दुर्लभ नोट जमा करने का शौक है। इसी शौक के चलते वो आपके नोट को लखों में खरीद सकते हैं। इस एक उदाहरण ई-कॉमर्स वेबसाइट ईबे पर देखा जा सकता है, जहां 1 रूपए से लेकर 1000 रूपए तक के नोट की नीलामी लाखों में हो ही है।
बता दें कि आज ठीक 26 साल पहले भारत सरकार ने एक रुपये के नोट को बंद कर दिया था, लेकिन जनवरी 2015 में इसकी छपाई फिर से शुरू की गई थी, जिसके बाद में यह नोट बाजार में नए अवतार में आया था, जो उसकी इतनी कीमत बढ गई यही नोट अब लाखों रूपए दिला सकता है। ऑनलाइन वेबसाइट पर आप इन नोटों की बोली लगा सकते हैं. इसमें से एक नोट पर 7 लाख रुपये तक की बोली लग चुकी है।
7 लाख रुपये में बिकने वाले इस नोट की खासियत ये है कि आजादी से पहले का ये एकमात्र नोट है, जिस पर उस समय के गवर्नर जे डब्ल्यू केली के साइन हैं. 80 साल पुराना इस नोट को ब्रिटिश इंडिया की ओर से 1935 में जारी किया गया था। ऐसा नहीं कि ईबे में हर नोट इतने महंगे ही हैं, कुछ नोट ऐसे भी हैं जो कम कीमत में भी मिल रहे हैं. 1966 का एक रुपये का एक नोट 45 रुपये में भी उपलब्ध है. इसी तरह 1957 का एक नोट 57 रुपये में मिल रहा है।
साथ ही आप नोटों के बंडल की भी बिक्री कर सकते हैं. ईबे पर आप इन बंडल को सेल कर सकते हैं. साल 1949, 1957 और 1964 के 59 नोटों का बंडल के बदले में आप पूरे 34,999 रुपये कमा सकते हैं. वहीं, 1957 का एक रुपये के नोट के बंडल से आप 15 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।
साल 1968 का एक रुपये का एक बंडल 5,500 रुपये का है, खास बात यह है कि इसमें एक नोट 786 नंबर का भी है। ज्यादातर नोटों के ऑर्डर की शिपिंग फ्री है, जबकि कुछ में 90 रुपये तक के शिपिंग चार्जेज लग रहा है। भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा, कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन नहीं है।