Site icon अग्नि आलोक

आख़िरी प्रेम गीत

Share

मेरी पुरानी डायरी के
आख़िरी पन्ने पर दर्ज़
आख़िरी गीत
तुम्हें ऑनलाइन नहीं भेजना चाहता था
इसलिए उसे फाड़ कर
अपनी पुरानी कोट की जेब में डाल दिया
और निकल पड़ा उस तरफ़
जहाँ कभी तुम्हारा घर हुआ करता था

वैसे तो मेरे पास कभी भी
तुम्हारे घर का पता नहीं था लेकिन
मैं उन रास्तों पर निकल पड़ा
जिन रास्तों पर तुम
अक्सर दिख जाते थे

मेरी पुरानी कोट के नीचे
एक बूढ़े अश्वत्थ की खाल के वस्त्र थे
जिसमें जेब नहीं होती है

छ: फुट का आदमी
बीस फुट का हरक्यूलिस बनाते हुए
सीढ़ियों का सहारा लेता है

उन रास्तों पर तुम्हें सूंघते हुए ढूंढना
अजीब लगा

तपते हुए रास्तों पर
जहां कहीं भी
एक आद्र टुकड़ा मिला
जेठ के आसमान में
भटका हुआ एक
बादल के टुकड़े सा लगा

रास्तों के अंदर कई रास्ते होते हैं
और सबकी कहानियां अलग-अलग होती हैं
जैज़ की धुन में मालकोष की मिलावट की तरह

मुझे इस मिलावट से कोई शिकायत नहीं है
क्यों कि जो कुछ भी मैं देख रहा हूं
महसूस कर रहा हूं
जी रहा हूं
संपृक्त या असंपृक्त अवस्था में
एक घोल ही है

कोई भी तरल संपूर्ण रूप से
स्वाधीन नहीं होता है

तुम्हें ढूंढने के क्रम में
मैंने हज़ारों मौसमों को लपेटे हुए
और हज़ारों योजन पार की दुनिया के
हज़ारों रोशनी अंधेरे
और आधी रोशनी में डूबे
रास्तों के टुकड़ों को
अपनी पुरानी कोट की दूसरी जेब में
इकट्ठा करता हूं

मेरी जेब अब भारी हो चुकी है
और भार पैरों में पड़ी बेड़ियां हैं
वे तुम्हें आसानी से
चलने नहीं देतीं

अब मेरी गति श्लथ है
और मैं देख रहा हूं
समय के कछुए को
रेस में मुझे पीछे छोड़ते हुए

अचानक
मुझे सरीसृप बन जाने की इच्छा होती है
लेकिन डरता हूं कि
अगर तुम कहीं मिल भी गए तो
पहचानोगे कैसे

अरे धत तेरे की
तुमने मुझे पहले ही कब पहचाना था
जब मेरे हाथ पैर साबूत थे
और आदमी नुमा दिखने की कोशिश में
मुझे सफल व्यक्तियों की श्रेणी में
रखा जाता था

आज तो कोट की जेब में
आख़िरी गीत को गर्भाधान किये हुए
मेरी पुरानी डायरी के आख़िरी पन्ने को
भींची हुई मेरी उंगलियां भी
बाढ़ के कटाव से ढीली हुई मिट्टी को
आप्राण चेष्टा से जकड़े हुए
किसी विशाल पेड़ की
जड़ो सा दिखतीं हैं
भद्दा और रुखड़ा
नंगा
अस्तित्व की आख़िरी लड़ाई
लड़ते हुए किसी जानवर के
निपोरे हुए दांतों और आदमी के
भींचे हुए दांतों के बीच
सिर्फ़ दृष्टि बोध का असंतुलन है

बूढ़े अश्वत्थ की देह से
उसकी खाल खींचते हुए
यह सब नहीं सोचा था मैंने
उस समय सिर्फ़ तुमसे मिलने की ज़िद में
मैं अपने आदिम को अपने अंदर से बाहर लाकर
उर्वर भूमि के सामने
बस एक बीज भंडार सा पेश होना चाहता था

इसी कोशिश में और तुम्हारी तलाश में
सदियों के मौसम के रंग
पिघल पिघल कर घुलते रहे
एक दूसरे से
जब तक न सब कुछ काला हो गया
ठीक उन रास्तों की तरह
जो यात्रा के प्रारब्ध थे

काले बच्चों के नाम कृष्ण रखने का रिवाज
जब भी शुरू हुआ हो
इतना तो तय है कि
काले बच्चों की मांओं को
नियति का आभास कुछ ज़्यादा ही होता है !

Exit mobile version