प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या में पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन ‘अयोध्या धाम’ का उद्घाटन किया और दो नयी अमृत भारत व छह नयी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास हुए विस्फोट मामले में दिल्ली पुलिस ने ‘अज्ञात’ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। ब्रिटेन में 30 साल से अधिक समय से चिकित्सा के क्षेत्र में सक्रिय डॉ. अमृतपाल सिंह हंगिन को महाराजा चार्ल्स तृतीय ने ‘नाइटहुड’ की उपाधि से सम्मानित करने का फैसला किया है। इंडोनेशिया में समुद्र के भीतर तेज भूकंप से असेह प्रांत हिल गया। हालांकि भूकंप से किसी नुकसान या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है।
ब्रिटिश सिख डॉ. अमृतपाल सिंह हंगिन को नाइटहुड उपाधि
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बानू जिले में कट्टरपंथियों ने एक गर्ल्स स्कूल को जलाकर राख कर दिया। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इस्लामी कट्टरपंथी संगठनों के प्रभाव वाले इस प्रांत में लड़कियों की शिक्षा का लंबे समय से विरोध हो रहा है। ब्रिटेन में 30 साल से अधिक समय से चिकित्सा क्षेत्र में सक्रिय डॉ. अमृतपाल सिंह हंगिन को किंग चार्ल्स ‘नाइटहुड’ पदवी से सम्मानित करेंगे। न्यूकैसल विवि में प्रोफेसर डॉ. सिंह को प्रो. पाली हंगिन नाम से जाना जाता है। सूची में स्टैफोर्डशायर जनरल प्रैक्टिस के लिए ‘कमांडर्स ऑफ द ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर’ डॉ. चंद्र मोहन कन्नेगांती व डॉ. माला राव शामिल हैं।
पाकिस्तान में कट्टरपंथियों ने लड़कियों का स्कूल जलाया
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बानू जिले में कट्टरपंथियों ने एक गर्ल्स स्कूल को जलाकर राख कर दिया। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इस्लामी कट्टरपंथी संगठनों के प्रभाव वाले इस प्रांत में लड़कियों की शिक्षा का लंबे समय से विरोध हो रहा है। इसके अलावा यहां पोलियो की दवाई पिलाने जाने वाले नर्सिंग कर्मियों को भी कई बार अगवा कर उनके साथ मारपीट की जा चुकी है।
वीजा धोखाधड़ी के आरोप में दो भारतवंशियों की गिरफ्तारी
अमेरिका में वीजा धोखाधड़ी के आरोप में भारतवंशी रामभाई पटेल (36) व बलविंदर सिंह (39) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने अमेरिका में सशस्त्र डकैती करने का दिखावा किया ताकि ‘पीड़ित’ आव्रजन लाभ के लिए आवेदन कर सकें।
ऑस्ट्रेलिया : भारतीय दूत ने पीएम के साथ खेला टेनिस
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायुक्त मनप्रीत वोहरा ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ टेनिस खेला। वोहरा ने सोशल मीडिया पर कहा, कैनबरा में मैं आखिरी दिन प्रधानमंत्री अल्बनीज के साथ टेनिस खेलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी को पुतिन ने दी नए वर्ष की शुभकामनाएं, कहा- भारत-रूस लगातार आगे बढ़ रहे
भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन वैश्विक परिस्थितियों के बावजूद रूस और भारत के बीच जारी साझेदारी गतिशील रूप से आगे बढ़ रही है। पुतिन ने शंघाई सहयोग संगठन और नई दिल्ली में आयोजित जी20 में भारत के कदम की सराहना की।
2023 के अंतिम दिन रूस के राष्ट्रपति ने भारत की राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। रूसी राष्ट्रपति ने जोर दिया कि वैश्विक परिस्थितियां काफी चुनौतीपूर्ण हो गईं हैं बावजूद इसके रूस और भारत के बीच संबंध गतिशील रूप से थोड़ी आगे बढ़ रहे हैं। उनका कहना है कि हमारे दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।
भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन वैश्विक परिस्थितियों के बावजूद रूस और भारत के बीच जारी साझेदारी गतिशील रूप से आगे बढ़ रही है। पुतिन ने शंघाई सहयोग संगठन और नई दिल्ली में आयोजित जी20 में भारत के कदम की सराहना की। उन्होंने भारत की अध्यक्षता की भी प्रशंसा की। उन्होंने विश्वास जताया कि मॉस्को और नई दिल्ली के बीच द्विपक्षीय संबंध लगातार विकास की ओर बढ़ते रहेंगे।
पीएम पर पहले भी जताया भरोसा
तीन दिन पहले, पुतिन ने कहा था कि पीएम मोदी शांतिपूर्ण तरीकों से रूस-युक्रेन विवाद को हल करने की कोशिश कर रहे हैं। हम मोदी के रूख को समझते हैं। हमने कई मौकों पर इसका बार-बार उल्लेख किया। मुझे पता है कि वह पूरी कोशिश कर रहे हैं कि मुद्दे को शांति से हल किया जा सके। हम इस पर गहराई से बात करेंगे। उन्होंने भारत-रूस संबंधों के लिए आभार व्यक्त किया है। हम दोनों विकास के नए आयाम छू रहे हैं। पिछले साल की तुलना में हमने विकास दर को पछाड़ दिया है। हम अब काफी आगे बढ़ चुके हैं। पुतिन ने भारत और रूस की साझेदारी पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हम ऊर्जा से लेकर प्रौद्योगिकी सहित अन्य क्षेत्रों में एक साथ हैं। हम पेट्रोल के साथ-साथ उच्च तकनीकी क्षेत्र में भी साथ काम कर रहे हैं।
यूक्रेन का रूस पर जवाबी हमला, रूसी शहर पर की भारी बमबारी, 20 लोगों की मौत
रूसी अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि बेलगोरोड पर क्लस्टर बमों से ताबड़तोड़ हमले किए गए। यूक्रेन के हमलों में दो बच्चों सहित 20 लोग मारे गए और 111 घायल हो गए। साथ ही रूस ने भी जवाबी कार्रवाई करने की बात कही है।
रूस और यूक्रेन के बीच एक बार फिर से संघर्ष तेज हो गया है। रूस के हालिया हवाई हमलों के जवाब में यूक्रेनी सेना ने शनिवार को रूसी शहर बेलगोरोद पर भारी बमबारी की, जिसमें दो बच्चों सहित 20 लोग मारे गए। रूसी अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि बेलगोरोद पर क्लस्टर बमों से ताबड़तोड़ हमले किए गए। यूक्रेन के हमलों में 111 अन्य लोग घायल हुए हैं। बेलगोरोद शहर उत्तरी यूक्रेन की सीमा के पास है।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा, मॉस्को, ओरयोल, ब्रांस्क और कुर्स्क क्षेत्रों के आसमान पर भी ड्रोन देखे गए हैं। साथ ही रूसी रक्षा मंत्रालय ने जवाबी कार्रवाई करने की बात कही है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन की सरकार अग्रिम मोर्चे पर हुई हार से ध्यान हटाने और हमें भी इसी तरह की कार्रवाई करने के लिए उकसाने की कोशिश कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूएन में रूस के उप-स्थायी प्रतिनिधि दिमित्री पोलांस्की ने कहा कि यूक्रेन के हमले के बाद रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक बुलाने को कहा है।
रूसी के हमले में गई थी 39 लोगों की जान
रूसी सेना ने एक दिन पहले ही यूक्रेन पर 122 मिसाइलों और 36 ड्रोन से हमले किए थे। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा था कि रूसी के हमले में 39 लोगों की जान गई है और 159 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा था कि हमलों ने 120 शहरों और गांवों को प्रभावित किया। यूक्रेन की सेना लंबे समय से अपनी सीमा से लगते रूसी क्षेत्रों पर हमला कर रही है, लेकिन यह अब तक का सबसे खूनी हमला बताया जा रहा है।
आज नए साल के जश्न में डूबेगी दिल्ली, पाबंदियों के बीच ‘छलकेगी’ उमंग, पुलिस चाक-चौबंद
नए साल के आगमन का जश्न मनाने के लिए राजधानी के सभी इलाकों में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। जश्न मनाने वाले लोगों की पहली पसंद कनॉट प्लेस और इंडिया गेट है।आज दिल्ली भी जश्न में डूबने वाली है। नए साल का जश्न मनाने वाले लोग रविवार रात 8 बजे तक ही कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में आ सकेंगे। भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने रात 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। वैध पास और आपातकालीन वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। नियम की अनदेखी करने वालों और हुड़दंगियों के साथ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।
नए साल के आगमन का जश्न मनाने के लिए राजधानी के सभी इलाकों में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। जश्न मनाने वाले लोगों की पहली पसंद कनॉट प्लेस और इंडिया गेट है। कनॉट प्लेस के होटलों, पार्क और इंडिया गेट पर लोग काफी उत्साह से नए साल का आगमन करते हैं। हजारों की संख्या में लोगों के कनॉट प्लेस और इंडिया गेट आने की संभावना है, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने यहां की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार रात 8 बजे के बाद से नई दिल्ली इलाके के इंडिया गेट और कनॉट प्लेस में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध जश्न के समापन तक जारी रहेगा। 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस आने वाले निजी और सार्वजनिक वाहन मंडी हाउस, बंगाली मार्केट और गोल मार्केट क्षेत्र तक ही आ सकेंगे। कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्कल में केवल वैध पास वाले वाहनों को ही अनुमति होगी।
नियम तोड़ने और हुड़दंगियों पर दर्ज होगा मुकदमा
नए साल का जश्न मनाने के दौरान यातायात नियम तोड़ने, शराब पीकर वाहन चलाने वाले और हुड़दंग करने वालों पर मुकदमा दर्ज होगा। दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि नियम तोड़ने और हुड़दंग करने वाले लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही इन इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी होगी। पुलिसकर्मियों को किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली यातायात पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या को सुरक्षित और आनंदमय तरीके से मनाने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।
आज रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं
नववर्ष की पूर्व संध्या के लिए दिल्ली मेट्रो ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। लोगों को रविवार रात नौ बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं मिलेगी। हालांकि, आखिरी ट्रेन रवाना होने तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति मिलेगी। डीएमआरसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनुज दयाल ने बताया कि बाकी मेट्रो सेवाएं नियमित समयसारिणी के अनुसार उपलब्ध रहेंगी।
इन नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
- नशे में गाड़ी चलाने
- तेज गति से गाड़ी चलाने
- स्टंट करने
- लापरवाही से गाड़ी चलाने
- आड़ी तिरछी और खतरनाक ड्राइविंग
इंडिया गेट पर वाहनों पर प्रतिबंध
दिल्ली यातायात पुलिस की ओर से भारी पैदल यात्रियों की आवाजाही को देखते हुए वाहनों को सी-हेक्सागन इंडिया गेट क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वाहनों को इन जगहों से किया जाएगा परिवर्तित : क्यू प्वाइंट, आरएमएल, सुनहरी मस्जिद, जनपथ, कर्तव्य पथ, रफी मार्ग, विंडसर प्लेस, राजेंद्र प्रसाद रोड, केजी मार्ग, फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस, डब्ल्यू प्वाइंट, मथुरा रोड, पुराना किला रोड, मथुरा रोड, शेरशाह रोड, जाकिर हुसैन मार्ग और पंडारा रोड।
डोनाल्ड ट्रंप के दावे को खारिज करने की अपील, विपक्षी वकील ने कहा- अमेरिकी संविधान ने नहीं दी है इजाजत
विशेष वकील जैक स्मिथ ने अदालत में तर्क दिया कि अमेरिकी संविधान और अमेरिका का कानून पूर्व राष्ट्रपतियों को पद पर रहते हुए की गई कार्रवाई के लिए आपराधिक आरोपों से पूर्ण छूट देने का समर्थन नहीं करता। राष्ट्रपतियों को कानून से ऊपर नहीं रखा जा सकता।अमेरिका में इन दिनों राजनीतिक खींचतान जारी है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस बीच अमेरिका के अभियोजकों ने संघीय अदालत से अपील की है कि वह ट्रंप के दावे को खारिज कर दें। ट्रंप ने अमेरिकी कानूनों का हवाला देते हुए दावा किया था कि 2020 के चुनावों में अपनी हार को पलटने के मामले में उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा नहीं चलाया जा सकता।
विशेष वकील जैक स्मिथ ने अदालत में तर्क दिया कि अमेरिकी संविधान और अमेरिका का कानून पूर्व राष्ट्रपतियों को पद पर रहते हुए की गई कार्रवाई के लिए आपराधिक आरोपों से पूर्ण छूट देने का समर्थन नहीं करता। राष्ट्रपतियों को कानून से ऊपर नहीं रखा जा सकता। वहीं, ट्रंप के वकीलों ने 23 दिसंबर को दायर याचिका में कहा है कि आधिकारिक जिम्मेदारियों से संबंधित आचरण के लिए आरोप लगाना राष्ट्रपति पद को कमजोर बनाता है। नौ जनवरी को तीन न्यायाधीशों की एक बेंच मामले की सुनवाई करेगी।
जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि अमेरिका में साल 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हार हुई थी। ट्रंप ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया था। इसके बाद ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल हिल का घेराव कर वहां तोड़-फोड़ की थी। इस हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत पांच लोगों की मौत हुई थी। इस मामले की जांच में ट्रंप को भीड़ को भड़काने का दोषी पाया गया है और उनके खिलाफ आपराधिक मामला चलाने की सिफारिश की गई थी।
नई दिल्ली की सुरक्षा में बरती जा रही लापरवाही, तीन दिन बाद एफआईआर, संदिग्धों से पूछताछ
विस्फोट वाली जगह पर स्थित नंदा हाउस, जम्मू कश्मीर हाउस, सांसद आवास, इंडिया गेट और जामिया नगर में सीसीटीवी काम नहीं कर रहे हैं।इस्राइल दूतावास के पास बम धमाके के मामले में सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही सामने आई है। इस कारण आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। विस्फोट वाली जगह पर स्थित नंदा हाउस, जम्मू कश्मीर हाउस, सांसद आवास, इंडिया गेट और जामिया नगर में सीसीटीवी काम नहीं कर रहे हैं।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विस्फोट वाली जगह पर स्थित जम्मू-कश्मीर हाउस के सीसीटीवी एक महीने से काम नहीं कर रहे हैं। अगर ये काम कर रहे होते तो पुलिस को कोई सुराग मिल सकता था। इसके अलावा इंडिया गेट पर लगे 200 से ज्यादा सीसीटीवी काफी समय से काम नहीं कर रहे हैं। इसका कारण 26 जनवरी की तैयारियां बताया जा रहा है।
इसके अलावा जामिया नगर में लगे हुए सीसीटीवी या तो खराब हैं या फिर तोड़ दिए गए हैं। ऑटो में विस्फोट वाली जगह पर आने वाले नीली जैकेट वाले संदिग्ध ने जामिया नगर मेट्रो स्टेशन-4 के पास स्थित तिकोना पार्क के पास से ऑटो लिया था। यहां पर लगा सीसीटीवी कैमरा काफी समय से काम नहीं कर रहा है। सुरक्षा विशेषज्ञ सीसीटीवी कैमरों के चालू हालत में नहीं होने को लेकर सुरक्षा में बहुत बड़ी लापरवाही बता रहे हैं।
फिर जामिया नगर में जाकर रुकी जांच
मामले की जांच एक बार फिर जामिया नगर आकर रुक गई है। जनवरी 2021 में इस्राइल दूतावास के बाहर एक देसी बम से विस्फोट हुआ था, तो पुलिस ने 24 घंटे के भीतर प्राथमिकी दर्ज की थी और पांच दिनों के भीतर जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को स्थानांतरित कर दी थी। अब जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सौंपी गई है।
नई दिल्ली जिला पुलिस ने नहीं उठाए सबूत
मौके पर सबसे पहले नई दिल्ली जिला पुलिस पहुंची थी। सवाल ये खड़ा होता कि पुलिस ने सबूत क्यों नहीं उठाए। स्पेशल सेल की टीमें बाद में आईं और सबूत उठाए। नई दिल्ली जिला पुलिस का कहना है कि अंधेरा होने से विस्फोट से संबंधित सबूत नहीं मिले। हालांकि, नई दिल्ली जिले के ज्यादातर अधिकारी विस्फोट के समय छुट्टी पर थे।
जामिया नगर से जिम बैग लेकर आया था संदिग्ध
दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया है कि नीली जैकेट वाला संदिग्ध अपने साथ काला जिम बैग लाया था। पीठ पर लटक रहा बैग सीसीटीवी में कैद हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध कश्मीर निवासी लोगों जैसी कद-काठी व गोरा था। इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने विस्फोट से आधे घंटे पहले का जीपीआरएस डाटा लिया है। इससे करीब 35 ऑटो चालक की पहचान हुई है, जो विस्फोट से कुछ समय पहले तक मौके से होकर गुजरे थे। इन चालकों ये पूछा जा रहा है कि ऑटो में कोई संदिग्ध तो नहीं आया था, जो इस्राइल दूतावास के पास उतरा हो।
बम धमाके के मामले में प्राथमिकी दर्ज ऑटो में सवार संदिग्ध का सुराग नहीं
इस्राइल दूतावास के समीप देसी बम से किए गए धमाके के मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन दिन बाद तुगलक रोड थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शुक्रवार देर रात प्राथमिकी दर्ज कर ली। पुलिस कई ऑटो चालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, जामिया नगर से ऑटो में सवार होकर नीली जैकेट पहनकर आए संदिग्ध का पुलिस को शनिवार शाम तक कोई सुराग नहीं मिला था।
गृह मंत्रालय की कमेटी पुलिस से जांच की हर घंटे रिपोर्ट ले रही है। जांच नई दिल्ली जिला पुलिस से लेकर पुलिस की स्पेशल सेल को सौंप दी गई है। पुलिस के अनुसार, तुगलक रोड थानाध्यक्ष प्रदीप रावत की शिकायत पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा-3 (जीवन या संपत्ति को खतरे में डालने वाला विस्फोट करने का दंड) के तहत प्राथमिकी (नंबर-219) दर्ज की गई है। इस मामले में छह संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
विस्फोट मंगलवार शाम को पृथ्वीराज रोड पर प्लॉट संख्या-4 पर स्थित नंदा हाउस और प्लॉट संख्या-2 पर स्थित केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान की चहारदीवारी के क्षेत्र में हुआ। यहां झाड़ियां व पेड़-पौधे हैं और कोई सीसीटीवी नहीं है। गहरी साजिश का पता लगाने के लिए मामला स्पेशल सेल को सौंपा गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जामिया नगर से ऑटो में बैठकर आए नीली जैकेट वाले संदिग्ध का स्कैच तैयार करवाया जा रहा है।
इसके लिए पुलिस ने कई ऑटो रिक्शा चालकों से पूछताछ की है। घटनास्थल से घड़ी का टूटा हुआ डायल और कुछ छर्रे भी मिले हैं। जांच अधिकारी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की लैब से रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। लैब में विस्फोट में इस्तेमाल किए गए घटकों का पता लगाने के लिए एकत्र किए गए नमूने भेजे गए हैं। साथ ही, पुलिस ने 12 ऐसे लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिन्होंने विस्फोट की तेज आवाज सुनने का दावा किया था।
दुनिया पीट रही भारत की सफलता का डंका: राजनाथ सिंह
सूरत पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘आज अंतर्राष्ट्रीय जगत में चले जाइए, दुनिया का कितना भी धनवान और विकसित देश क्यों ना हो, वहां के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मंत्रिमंडल कहते हैं कि दुनिया में यदि सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश कोई है तो उसका नाम भारत है।’
राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे और कम दृश्यता के कारण कुछ उड़ानों के संचालन में देरी हुई। (वीडियो इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे से है।)
मेडल लौटाने PMO जा रहीं विनेश फोगाट को रोका, रेसलर ने कर्तव्य पथ पर छोड़ दिया अर्जुन अवॉर्ड
बजरंग पुनिया के बाद महिला रेसलर विनेश फोगाट भी अपना अवार्ड वापस करने पीएमओ जा रही थीं लेकिन, उन्हें पुलिस ने रोक दिया। विनेश फोगाट अपना अर्जुन अवॉर्ड सम्मान वापस करने आईं थीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आध्यात्मिक नगरी, अयोध्या में अपने दौरे के दौरान एक विशेष मुलाकात की। वह उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी, मीरा के घर गए और वहाँ साथ में चाय भी पी। उन्होंने मीरा के परिवारवालों से भी मुलाकात की।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह NCDFI कार्यालय भवन और NCDFI ई-मार्केट अवार्ड्स 2022-23 के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद रहे।
तमिलनाडु में पुदुक्कोट्टई में बड़ा सड़क हादसा
तमिलनाडु में पुदुक्कोट्टई के पास आज एक सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। त्रिची-रामेश्वरम राजमार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक चाय की दुकान में जा घुसा। घायल लोगों को पुदुक्कोट्टई सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।