अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

ताजा समाचार -शिंदे सहित 16 विधायकों पर लटकी तलवार, फैसला आज,प्रधानमंत्री आज करेंगे वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन का उद्घाटन

Share

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस होर्ता के साथ मंगलवार को यहां द्विपक्षीय बैठक की जिसमें स्वास्थ्य, पारंपरिक चिकित्सा, ऊर्जा, आईटी, फिनटेक और क्षमता निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई। हिंदी और भोजपुरी के प्रख्यात कवि, गीतकार और साहित्यकार पंडित हरिराम द्विवेदी हरि भैया का लंबी बीमारी के बाद यहां निधन हो गया। प्रवर्तन निदेशालय ने रेलवे में ‘नौकरी के बदले जमीन’ से संबंधित धन शोधन मामले में मंगलवार को अपना पहला आरोपपत्र दाखिल किया, जिसमें बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी सांसद बेटी मीसा भारती का नाम शामिल है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शहर के जोगेश्वरी इलाके में एक होटल के निर्माण में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में शिवसेना (यूबीटी) विधायक रवींद्र वायकर और उनसे जुड़ी कई संस्थाओं के परिसरों पर मंगलवार को छापेमारी की। अमेरिका के टेक्सास राज्य के फोर्ट वर्थ में एक ऐतिहासिक होटल में सोमवार को हुए विस्फोट में 21 लोग घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ibrant Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन करेंगे, 34 देश और 16 संगठन होंगे शामिल

Prime Minister Narendra Modi inaugurates Vibrant Gujarat Global Summit News Update in Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। 10 से 12 जनवरी तक सम्मेलन के 10वें संस्करण का आयोजन होगा। इस वर्ष के सम्मेलन का विषय गेटवे टू द फ्यूचर है। सम्मेलन में 34 देश और 16 संगठन शामिल होंगे।पीएम मोदी का कहना है कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट आत्मनिर्भर भारत के लिए समृद्ध गुजरात की परिकल्पना के साथ नई ऊंचाइयां हासिल करता रहेगा। वहीं, गुजरात के सीएम का कहना है कि समिट हमारे प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुसार विकास और सामाजिक-आर्थिक वृद्धि के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में कार्यक्रम का उद्घाटन 10 जनवरी, 2024 को सुबह 9.45 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी शामिल होंगे। पीएम मोदी का कहना है कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट आत्मनिर्भर भारत के लिए समृद्ध गुजरात की परिकल्पना के साथ नई ऊंचाइयां हासिल करता रहेगा। वहीं, गुजरात के सीएम का कहना है कि समिट हमारे प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुसार विकास और सामाजिक-आर्थिक वृद्धि के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। 

एचएएल भी सम्मेलन में हुआ शामिल
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर जोर देते हुए ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो 2024’ के 10 वें संस्करण में भाग लिया। सरकार के स्वामित्व वाली रक्षा सामग्री निर्माता कंपनी इस आयोजन के माध्यम से अपनी क्षमता का प्रदर्शन करना चाहती है। ट्रेड शो के दौरान एचएएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) सीबी अनंतकृष्णन ने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि यह उन उत्पादों को प्रदर्शित करने का एक अवसर है, जिन्हें हम स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, चूंकि कई देश इस आयोजन में भाग लेंगे इसलिए एचएएल यहां वैश्विक एयरोस्पेस उद्योग को दिखाएगा कि हमारी क्षमताएं क्या हैं?

इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति डॉ. जोस रामोस होर्टा और मोजाम्बिक गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम फिलिप जैसिंटो न्यूसी से मुलाकात की। उन्होंने दोनों राष्ट्रपतियों से विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। साथ ही रक्षा, स्वास्थ्य सहित कई क्षेत्रों में मदद देने का भरोसा दिया। इसके अलावा पीएम मोदी ने दुनियाभर से आए शीर्ष उद्योगपतियों और सीईओ से मिलकर भारत में निवेश बढ़ाने की योजनाओं पर भी चर्चा की।

पीएम मोदी ने डीपी वर्ल्ड के ग्रुप चेयरमैन और सीईओ सुल्तान अहमद बिन सुलेयम, माइक्रोन टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष और सीईओ संजय मेहरोत्रा, डीकिन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर इयान मार्टिन, एपी मोलर-मार्सक के सीईओ कीथ स्वेंडसन और सुजुकी मोटर कॉर्प के प्रतिनिधि निदेशक और अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी से मुलाकात की। मोदी ने सुल्तान अहमद बिन सुलेयम से भारत में निवेश को आगे बढ़ाने के लिए डीपी वर्ल्ड की योजनाओं पर चर्चा की, विशेष रूप से हरित और ऊर्जा-कुशल बंदरगाहों पर।

पीएम-नाहयान की द्विपक्षीय वार्ता, चार समझौते
पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच मंगलवार को द्विपक्षीय बैठक हुई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने बताया कि दोनों देशों के बीच चार समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। एक समझौता गुजरात सरकार और दुबई की बहुराष्ट्रीय लॉजिस्टिक कंपनी डीपी वर्ल्ड के बीच हुआ। बाकी के तीन समझौते नवीकरण ऊर्जा क्षेत्र, नवीन स्वास्थ्य देखभाल परियोजनाओं और फूड पार्क विकास में निवेश सहयोग को लेकर हैं।

 यौन शोषण का आरोपी बुद्ध बॉय नेपाल में गिरफ्तार, 2020 से था फरार

Buddha Boy accused of sexual exploitation, forcible disappearances arrested in Nepal

बुद्ध बॉय के नाम से मशहूर विवादास्पद आध्यात्मिक नेता राम बहादुर बोमजन को नेपाल की केंद्रीय जांच ब्यूरो ने राजधानी काठमांडू के बाहरी इलाके से गिरफ्तार किया है। गौतम बुद्ध के अवतार के रूप में पूजे जाने वाले बोमजन 2020 में महिला शिष्यों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने बाद से फरार चल रहे थे।पीड़िता ने 4 अगस्त, 2016 को रात में बोमजन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। नाबालिग ने यह भी कहा कि उसने बोमजन से घटना के बारे में दूसरों को न बताने अन्यथा परिणाम भुगतने की धमकी मिलने के बाद इसे छिपाए रखा।

नेपाली जांच एजेंसी के प्रवक्ता नबराज अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि, ‘हमने उसे सीआईबी की एक टीम द्वारा बुधनिलकांठा (काठमांडू के बाहरी इलाके) से गिरफ्तार किया है।’ इससे पहले जुलाई 2020 में, सरलाही की जिला अदालत ने एक नाबालिग लड़की अनुयायी (उस समय 15 वर्ष की आयु) द्वारा दायर यौन शोषण का मामला दर्ज किया था। आरोपपत्र के मुताबिक, घटना सरलाही के पत्थरकोट स्थित आश्रम में हुई थी।

2016 में लगा था दुष्कर्म का आरोप
पीड़िता ने 4 अगस्त, 2016 को रात में बोमजन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। नाबालिग ने यह भी कहा कि उसने बोमजन से घटना के बारे में दूसरों को न बताने अन्यथा परिणाम भुगतने की धमकी मिलने के बाद इसे छिपाए रखा।

शिकायत दर्ज होने के तुरंत बाद, पुलिस को पता चला कि उनके चार शिष्य भी उनके आश्रम से लापता हो गए थे। जून 2020 में, सीआईबी, बागमती प्रांतीय पुलिस और कावरे, सिंधुपालचौक और सरलाही में जिला पुलिस कार्यालयों की एक संयुक्त टीम ने पैरे, सिंधुली में उनके आश्रम पर छापेमारी की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका।

इसलिए चर्चा में आए थे बोमजन
बोमजन 2005 में लोगों के ध्यान में तब आए जब उन्होंने बिना भोजन, पानी या नींद के महीनों तक ध्यान करने का दावा किया। अपना ध्यान समाप्त होने के तुरंत बाद उन्होंने बारा, सरलाही, सिंधुपालचौक और सिंधुली जिलों में आश्रम स्थापित किए।

यौन शोषण के आरोपों के अलावा, ‘बुद्धा बॉय’ कहे जाने वाले पर विभिन्न जिलों में पांच लोगों – उसके शिष्यों – के लापता होने का भी आरोप लगाया गया है। एक स्थानीय समाचार पोर्टल, Setopati.com ने इस घटना की एक श्रृंखला में रिपोर्ट की थी, जिसमें दावा किए गए आध्यात्मिक नेता के आश्रमों के अंदर हुई घटनाओं का खुलासा किया गया था।

एकनाथ शिंदे सहित 16 विधायकों पर लटकी तलवार, अयोग्यता मामले में विस अध्यक्ष आज सुना सकते हैं फैसला

महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज का दिन अहम साबित हो सकता है। महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित 16 विधायकों की अयोग्यता मामले में अपना फैसला सुनाएंगे। बता दें, सर्वोच्च अदालत ने 10 जनवरी तक फैसला सुनाने का निर्देश दिया था। मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है। ऐसे में उम्मीद है कि आज फैसला आ जाएगा। महाराष्ट्र विधानसभा के अनुसार, नार्वेकर शाम चार बजे फैसला सुनाएंगे, जो राजनीति के लिए अहम सबित होगी। हालांकि, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का दावा है कि सरकार स्थिर रहेगी। महाराष्ट्र विधानसभा के अनुसार, नार्वेकर शाम चार बजे फैसला सुनाएंगे, जो राजनीति के लिए अहम सबित होगी। हालांकि, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का दावा है कि सरकार स्थिर रहेगी। 

मुलाकात पर बिफरे उद्धव ठाकरे
फैसले के दिन पहले नार्वेकर और शिंदे की मुलाकात पर बवाल शुरू हो गया है। उद्धव गुट के नेता उद्धव ठाकरे ने मातोश्री पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुलाकात पर कटाक्ष किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर न्यायाधीश ही आरोपी से मिलेंगे तो न्यायाधीश से क्या ही उम्मीद कर सकते हैं। ठाकरे ने कहा कि नार्वेकर की शिंदे से मुलाकात एक न्यायधीश की अपराधी से मुलाकात की तरह है। ऐसे में हम किस तरह के न्याय की उम्मीद करें। नार्वेकर का फैसला ही अब तय करेगा कि देश में लोकतंत्र है या नहीं। फैसले के बाद साफ हो जाएगा कि क्या दोनों नेता मिलकर लोकतंत्र की हत्या करेंगे या नहीं। 

नार्वेकर ने किया पलटवार
इसके अलावा, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि जब किसी मामले की सुनवाई कर रहा कोई व्यक्ति उस व्यक्ति से मिलता है जिसके खिलाफ सुनवाई हो रही है, तो संदेह पैदा होता है। वहीं, नार्वेकर ने भी ठाकरे और पवार के बयानों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि किसी मामले की सुनवाई करते समय कोई स्पीकर अन्य महत्वपूर्ण काम नहीं कर सकता।

फडणवीस ने किया सरकार को लेकर बड़ा दावा
राज्य के डिप्टी सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि शिवसेना और भाजपा सरकार स्थिर रहेगी। ये गठबंधन सरकार कानून के मुताबिक है और हमें उम्मीद है की स्पीकर न्यायोचित फैसला करेंगे। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि स्पीकर उचित और कानूनी निर्णय लेंगे। हमारा पक्ष मजबूत है। हमारे द्वारा बनाई गई सरकार (एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली बीजेपी और शिवसेना) कानूनी रूप से मजबूत है। हमें उम्मीद है कि स्पीकर से हमें न्याय मिलेगा। हमारी सरकार कल भी स्थिर थी और कल भी स्थिर रहेगी।

  दिल्ली के स्कूल 25 जनवरी को छत्रसाल स्टेडियम में राज्य गणतंत्र दिवस समारोह में लेंगे हिस्सा

दिल्ली के स्कूलों के बच्चे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में 25 जनवरी को मॉडल टाउन के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे। दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने एक परिपत्र जारी कर मंगलवार को यह जानकारी दी। शिक्षा निदेशालय के परिपत्र के मुताबिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल 11 जनवरी से शुरू होगी, जबकि अंतिम समारोह से पहले 22 जनवरी को ‘फुल-ड्रेस रिहर्सल’ आयोजित की जाएगी। शिक्षा निदेशालय ने कहा, ‘दिल्ली सरकार की ओर से 25 जनवरी को मॉडल टाउन के छत्रसाल स्टेडियम में राज्य गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। हर साल, इस समारोह में दिल्ली के स्कूलों के बच्चे ध्वज मार्च करने वालों, बैंड टुकड़ियों के सदस्य और सांस्कृतिक कलाकारों के रूप में भाग लेते हैं। ’शिक्षा निदेशालय के मुताबिक मुख्य समारोह 25 जनवरी को सुबह सात बजे शुरू होगा और यदि कार्यक्रम के समय में किसी भी प्रकार का बदलाव होता है तो इस मामले में छात्रों और शिक्षकों को कार्यक्रम स्थल पर सूचित किया जाएगा।

मालदीव विवाद पर क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मालदीव के सांसद की पोस्ट को लेकर विवाद पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी सत्ता में आने के बाद हर चीज को निजी तौर पर ले रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमें अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते रखने चाहिए…हमें समय के अनुसार कार्य करना चाहिए…हम अपने पड़ोसियों को नहीं बदल सकते..

देहरादून में गैस रिसाव से मचा हड़कंप, सांस लेने में हो रही दिक्कत से कई लोग बेहोश, खाली कराया इलाका

देहरादून में मंगलवार तड़के हादसा हो गया। यहां के झाझरा इलाके में क्लोरीन गैस रिसाव से हड़कंप मच गया। यहां के चंदन नगर इलाके को खाली करा लिया गया। कई लोग बेहोश हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार तड़के हादसा हो गया। यहां के झाझरा इलाके में क्लोरीन गैस रिसाव से हड़कंप मच गया। यहां के चंदन नगर इलाके को खाली करा लिया गया। कई लोग बेहोश हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गैस रिसाव होने की वजह से आसपास के निवासी लोगों को हटा दिया गया है, जिससे किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो। देहरादून एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि गैस रिसाव हुए सिलेंडर को भी वहां से हटाया जा रहा है। उन्हें गड्ढा खोदकर नीचे दबने की कोशिश की जा रही है, जिससे स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके।

इस मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि कि प्रेमनगर थाने के तहत झाझरा इलाके के एक खाली प्लॉट में गैस सिलिंडर रखे हुए थे, जिनमें से अचानक रिसाव शुरू हो गया। यह घटना तड़के 3 बजे यह रिसाव शुरू हुआ, जिसकी जानकारी मिलने पर एनडीआरएफ मौके पर पहुंच गई। सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है।

 त्रिंकोमाली में पोंगल महोत्सव मनाया गया। समारोह में 1500 कलाकारों ने हिस्सा लिया।

महिला कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने आज हम महिलाओं के विश्वास को बरकरार रखा… जो सजा सुनाई गई उससे देश की महिलाएं बहुत खुश हैं। किसी भी बलात्कारी के लिए जेल की सलाखें ही सही जगह है… 21 सालों से बिलकिस बानो ये जंग लड़ रही थी… इस देश की करोड़ों महिलाएं उनके साथ हैं…”

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें