,मुनेश त्यागी
आजकल भारत में चुनाव का मौसम है। इन चुनावों में भारत का शाषक वर्ग और हिंदुत्ववादी ताकतों का गठजोड़ अपने जन विरोधी कारनामों से डरा हुआ है। इसलिए उसके नेता अपने जन विरोधी कारनामों को छुपाने के लिए और जनता को गुमराह करने के लिए हिंदू मुस्लिम एकता पर सवाल उठा रहे हैं और जानबूझकर मुसलमानों में तरह-तरह से दोष निकल रहे हैं और देश में साम्प्रदायिक नफ़रत फैला कर समाज का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने पर आमादा हो गये हैं। उनकी इस जानी-पहचानी साजिश के खिलाफ, भारत के सच्चे और असली इतिहास का कहना है कि भारत का इतिहास, साझी संस्कृति और गंगा जमुनी तहजीब की विरासत के चमकते और शानदार हिंदू मुस्लिम हीरे मोतियों से भरा पड़ा है।
इन साम्प्रदायिक नेताओं की ऐतिहासिक झूठ और नफ़रत से भरपूर इस मुहिम का जवाब देने के लिए, गंगा जमुनी तहजीब और भारत की साझी विरासत के इन चमकते हीरे मोतियों को लेकर, हम एक लेख तैयार कर रहे थे। उसी के चलते भारत की साझी संस्कृति की विरासत के इन शानदार और चमकते हिंदू मुस्लिम हीरे मोतियों से भरपूर यह कविता बन गई है। यहीं पर हमारी यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बन गई है कि साझी संस्कृति के इन चमकते सितारों और हीरो मोतियों को लेकर हम जनता के बीच में जाएं और सांप्रदायिक ताकतों की समाज में नफरत फैलाने की मुहिम का करारा जवाब दें। इस महत्वपूर्ण मौके पर भारत की साझी संस्कृति के चमकते सितारों और हीरे मोतियों की यह सुंदर सी कविता, आपके सामने पेश है,,,,,
आधा हिंदू हूं
आधा मुसलमान हूं मैं,
कोई माने या ना माने
पूरा हिंदुस्तान हूं मैं।
महाराणा प्रताप का सबसे प्यारा
सेनापति हाकिम सूर खान हूं मैं,
शिवाजी महाराज का सबसे बड़ा
सिपेहसालार इब्राहिम गर्दी खान हूं मैं।
मैदाने जंग में लड़कर मारता हुआ
मैसूर का बादशाह टीपू सुल्तान हूं मैं,
नाना साहेब का मुख्य सेनापति और
1857 का क्रांतिदूत अजीमुल्ला खान हूं मैं।
रामप्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह
राजेंद्र लाहिड़ी और अशफाक उल्ला खान हूं मैं
काकोरी कांड की अमर विरासत
हिंदू मुस्लिम एकता की जिंदा मिसाल हूं मैं
मेरठ षड्यंत्र केस का आजन्म
सजा याफ़्ता मुजफ्फर अहमद खान हूं मैं,
“सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा”
का लिखने वाला मोहम्मद इकबाल हूं मैं।
आजादी के लिए सब कुछ खपाने वाले सुभाष
चंद्र बोस का दाहिना हाथ हबीबुर्र रहमान हूं मैं,
आजाद हिंद फौज का कर्नल ढिल्लों,
कर्नल सहगल और जनरल शाहनवाज हूं मैं।
अकबर का सबसे बड़ा सेनापति मानसिंह हूं
भारत का अद्भुत कवि कबीर और रसखान हूं मैं,
अमेरिकी टैंकों की धज्जियां उड़ाता हुआ
अब्दुल हमीद और त्यागी आसाराम हूं मैं।
जुल्म से, झूठ से, जहल से, लूट से
लगातार लड़ता हुआ असली इंसान हूं मैं,
मानव मुक्ति का गुलनार तराना गाता हुआ
भारत का अमर नारा “इंकलाब जिंदाबाद” हूं मैं।
आधा हिंदू हूं
आधा मुसलमान हूं मैं,
कोई माने या ना माने
पूरा हिंदुस्तान हूं मैं।