देपालपुर क्षेत्र के ग्राम एकता सा लिंबोदा पार अहिरवा स के गुर्जर बाहुल्य ग्रामों में भगवान देवनारायण की प्रकट उत्सव दिवस धूमधाम से मनाया गया मंदिरों में आकर्षक सात सज्जा की गई फूल बंगले बनाए गए रात को रात्रि जागरण में भगवान देवनारायण के भजनों से भक्तजन भाव विभोर होकर रात भर एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देते रहे मंदिरों में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई थी एवं ग्राम अहिरवा स मैं भगवान देवनारायण की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में झूमते हुए भक्तगण वह महिलाएं शामिल हुई शोभायात्रा में भस्मी रमैया पार्टी उज्जैन बैंड ढोल ताशे घोड़े आदि शामिल हुए शानदार आतिशबाजी की गई ग्राम में घूमने के पश्चात मंदिर पर आरती उतारी गई वह महा प्रसादी का भोग लगाकर महा प्रसादी वितरण की गई जिसमें हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की इस अवसर पर संत बालक दास जी महाराज विशेष रुप से उपस्थित रहे कार्यक्रम के आयोजक रमेश गुर्जर ने अतिथियों का साफा पहनाकर सम्मान किया वह आभार प्रदर्शन किया
You may also like
*जीरो से रीस्टार्ट” फिल्म अगले माह*
Share *उपन्यास को फिल्म स्क्रिप्ट में बदलने में करना पड़ी बड़ी मशक्कत : पाठक* *इंदौर।* 12वीं फेल फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा इस फिल्म की प्रीक्वल ‘जीरो से रीस्टार्ट’ ला रहे हैं। यह...
3 min read
apk फाइल भेज पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी
Share मध्य प्रदेश समेत देशभर में साइबर ठगी के रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। साइबर अपराधी नए-नए तरीके से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। कभी डिजिटल अरेस्ट तो कभी फर्जी कॉल के जरिए ठग आम से लेकर खास लोगों को लूट रहे है।...
2 min read
नियमित ट्रेनों में 25% कम देना पड़ेगा किराया
Share मध्यप्रदेश के यात्रियों को आने वाले दिनों में बड़ी राहत मिलने वाली है। भोपाल, रानी कमलापति , इटारसी-कटनी, जबलपुर-गोंदिया सहित 56 ट्रेनें अगले माह से फिर से नियमित यात्री गाड़ी के रूप में संचालित होंगी।इस संबंध में...
2 min read