इंदौर। वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया ने राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन संभागायुक्त महोदय को सौंपा गया ।
ज्ञापन में कहा गया है कि यह बिल वक्फ को हड़पने की साज़िश है। बिल में वक्फ ट्रिब्यूनल को खत्म कर जिला कलेक्टर को न्यायिक अधिकार सौंपना और वक्फ बोर्ड में अन्य धर्मावालबियों की नियुक्ति न तर्क सम्मत और न व्यवहारिक हम बिल के इन प्रावधानों से असहमत हैं ।अत: हम राष्ट्रपति महोदय से उक्त बिल को वापस लेने की मांग करते हैं
इस अवसर पर एसडीपीआई जिला अध्यक्ष जमील अब्बासी, प्रदेश महासचिव डाक्टर मुम्ताज़ कुरैशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी सलीम अंसारी , खलील खान और मोहम्मद हुसैन भी मौजूद थे। ज्ञापन का वाचन जिला अध्यक्ष जमील अब्बासी ने किया