कुछ हाईड्रेंट बंद हुए तो कुछ में जलस्तर कम हुआ, टैंकर भरने में आ रही परेशानी
इन्दौर। नगर निगम के शहरभर में 5800 सार्वजनिक बोरिंग हैं, इनमें से कई बंद हो चुके हैं और उसके बाद अब टैंकर (Tanker) भरने के लिए बनाए गए 72 हाईड्रेंट में से अधिकांश में पानी कम आने और बंद होने की शिकायतें आई हैं। इसके चलते कई वार्डों में पानी बांटने में दिक्कत आ रही है। निगम ने 400 से ज्यादा टैंकर बांटने के लिए दौड़ाए, लेकिन हाईड्रेंटों की स्थिति खस्ताहाल होने लगी है।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक शहर के 85 वार्डों में पानी बांटने के लिए शुरुआती दौर में सवा सौ टैंकर और फिर बाद में टैकरों की संख्या बढ़ाते बढ़ाते यह आकंड़ा 350 के आसपास पहुंच गया था। इसके अलावा निगम के 85 टैंकर और 40 से ज्यादा ट्रैक्टर टैंकरों की मदद से पानी बांटा जा रहा था, लेकिन अब इसमें कई जगह रुकावट आने लगी है, क्योंकि निगम के 72 हाईड्रेंटों में से अधिकांश हाईड्रेंटों में पानी कम आने लगा है, जिसके चलते हाईड्रेंटों पर टैंकरों की कतार बढ़ती जा रही है। तीन से चार घंटे तक लाइन में लगने के बाद चालक टैंकरों में पानी भर पा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि मध्य क्षेत्र के अधिकांश हाईड्रेंटों से पानी कम आने लगा है, वहीं कुछ हाईड्रेंट पूरी तरह बंद हो चुके हैं, जिसके चलते अन्य हाईड्रेंटों पर टैंकरों की कतार लगने लगी है। नगर निगम के शहरभर में 5800 सार्वजनिक बोरिंग है, जहां से लोगों को पानी मिलता रहता है, लेकिन इनमें भी आधे बोरिंगों से पानी कम आने और बंद होने की शिकायतों के चलते वहां टैंकर भेजकर पानी सप्लाय किया जा रहा है। गत वर्ष भी नगर निगम ने नए हाईड्रेंट बनाने का प्रस्ताव तैयार किया था, लेकिन विभिन्न कारणों के चलते मामला उलझन में ही रह गया और अब टैंकर तो दौड़ाए जा रहे हैं, लेकिन पानी भरने के लिए हाईड्रेंट ही बंद पड़े हैं।