मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का तबादला कर दिया गया है। उन्हें होमगार्ड विभाग में भेज दिया गया है। वर्तमान में महाराष्ट्र के डीजीपी हेमंत नागराले मुंबई के नए कमिश्नर होंगे। मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास विस्फोटकों से भरी कार मिलने की घटना के बाद से मुंबई का माहौल बेहद गर्म है।
ठाकरे ने की थी हालात पर चर्चा
मंगलवार रात को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गृह मंत्री अनिल देशमुख, डीजीपी हेमंत नागराले और परमबीर सिंह से तीन घंटे तक राज्य में पैदा हुए संकट पर बात की थी। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि मुंबई में बड़े पुलिस अधिकारियों में फेरबदल किया जा सकता है।
एंटीलिया के पास विस्फोटकों से भरी कार मिलने के मामले में क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के हेड रहे सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद एनआईए लगातार छापेमारी कर इस बात का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है कि आखिरकार सचिन वाजे ने स्कॉर्पियो कार के अंदर विस्फोटक क्यों रखा था।
एंटीलिया केस में भले ही रोज खुलासे हो रहे हैं लेकिन जांच एजेंसी एनआईए अभी उस मुकाम पर नहीं पहुंची है जिससे यह कहा जा सके कि आखिरकार सचिन वाजे ने इस पूरी घटना को किसके कहने पर और किस वजह से अंजाम दिया था।
सोमवार रात को एनआईए की एक टीम ने क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (सीआईयू) के उस दफ्तर पर छापा मारा था जहां सचिन वाजे बैठते थे। छापेमारी में एनआईए ने सचिन वाजे के लैपटॉप, कम्प्यूटर, आईपैड और कुछ कागजात ज़ब्त किए थे। एनआईए की जांच में पता लगा है कि सचिन वाजे ने अपने लैपटॉप, कम्प्यूटर और आईपैड से सुबूतों को नष्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस केस से जुड़े हुए बहुत से दस्तावेज नष्ट कर दिए गए हैं। अब एनआईए टेक्निकल एक्सपर्ट से नष्ट किए गए सुबूतों को दोबारा वापस प्राप्त करने का प्रयास कर रही है।