देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा था न खाऊंगा न खाने दूंगा मोदी आज भी उस पर अमल हैं आज तक किसी भी केंद्रीय मंत्री पर भ्रष्टाचार का दाग नही लगा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ठीक इसके उलट है? वे दहाड़ते रहते हैं कि टाईगर अभी जिंदा हैं ,अपराधियों प्रदेश छोड़ दो, भ्रस्टाचारियो की खैर नही न ही मध्यप्रदेश में अपराध कम हुवे न भ्रस्टाचार! 303 करोड़ का डेम एक बारिश के झटके सहन नही कर सका ? जाहिर है बांध निर्माण में जमकर भ्रस्टाचार हुवा कलेक्टर, जल संसाधन विभाग के ई एंड सी,प्रमुख सचिव एस एन मिश्रा और विभागीय मंत्री इस भ्रस्टाचार के जिम्मेदार है? शोषल मीडिया पर कल से वीडियो वायरल हो रहा कि इस बांध में हुवे भ्रस्टाचार की शिकायत सी एम हेल्पलाइन में तीन माह पहले की थी जाहिर है मुख्यमंत्री हेल्पलाइन भ्रस्टाचार के मामले को तीन माह से दबाती रही?कलेक्टर पूरी तरह जिम्मेदार हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक मकान में पानी टपकने और गिरने को लेकर सार्वजनिक रूप से अफसर से प्रश्न किया था कि एक साल में कैसे लीकेज हो गया ? क्या तुम्हारे मकान में एक साल में लीकेज आ सकता हैं? मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इंदौर आये और उनमे इतना साहस नही हुवा की घोषणा कर देते की बांध निर्माण में हुवे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी सी एम हेल्पलाइन में शिकायत दबाकर रखने वाले अफसरों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी निर्माण एजेंसी को लोगो की जान से खिलवाड़ करने पर बक्शा नही जायेगा किन्तु ऐसा कुछ नही किया मुख्यमंत्री ने जाहिर है भ्रस्टाचारियो कि खैर महज मुख्यमंत्री की नोटंकी थी? हम भ्रस्टन के भ्रस्ट हमारे!