अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

ओडिशा की कंपनी ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ कर दी 270.57 करोड़ की धोखाधड़ी

Share

नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने 270.57 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की सूचना भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को दी। इस धोखाधड़ी को ओडिशा की गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर ने अंजाम दिया है। पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. की धोखाधड़ी के बारे में भारतीय रिजर्व बैंक को जानकारी दी गयी है। यह धोखाधड़ी 270.57 करोड़ रुपये की है।

इसमें कहा गया है कि यह लोन बैंक की भुवनेश्वर स्थित स्टेशन स्क्वायर शाखा ने दिया था। निर्धारित मानदंडों के अनुसार, बैंक पहले ही 270.57 करोड़ रुपये का प्रावधान कर चुका है। पीएनबी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 4,508 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,223 करोड़ रुपये था।

बैंक की कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 34,752 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 2023-24 की दिसंबर तिमाही में 29,962 करोड़ रुपये थी। पीएनबी की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (जीएनपीए) अनुपात घटकर 4.09 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 6.24 प्रतिशत था।

कर्नाटक बैंक ने सीमापार यूपीआई ट्रांजैक्शन लौटाया
निजी क्षेत्र के कर्नाटक बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए 18.87 करोड़ रुपये के यूपीआई के संदिग्ध सीमापार लेनदेन को वापस कर दिया है। यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि इन लेनदेन को संसाधित नहीं किया जा सका। यह बात बैंक द्वारा भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के साथ किए खामियों को दुरुस्त करने के अभ्यास के दौरान सामने आई।

कर्नाटक बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यूपीआई ग्लोबल पर संदिग्ध लेनदेन की समीक्षा के दौरान समाधान प्रक्रिया में कुछ कमियां पाई गई हैं। बैंक ने कहा कि इसके कारण बैंक के परिचालन या ग्राहक सेवा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

इस मामले की जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को 17 फरवरी, 2025 को दी गई थी। बैंक ने कहा था कि वह संबंधित राशि की वसूली के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू करेगा और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए अतिरिक्त नियंत्रण प्रक्रियाएं भी लागू करेगा।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें