अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

अजमेर में अग्रसेन जयंती पर ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भारी उत्साह…. अग्रसेन प्रीमियर लीग का आयोजन भी सफल रहा

Share

एस पी मित्तल अजमेर
अजमेर में इन दिनों अग्रसेन जयंती के अनेक कार्यक्रम हो रहे हैं। कोरोना को देखते हुए कुछ कार्यक्रम ऑनलाइन भी किए जा रहे हैं। जयंती के कार्यक्रम के संयोजक सतीश बंसल और मनीष गोयल ने बताया कि डांस, पेंटिंग, सामान्य ज्ञान, खेलकूद जैसी प्रतियोगिताओं में अग्रवाल समाज के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। प्रतिभागियों की संख्या की वजह से ऑनलाइन कार्यक्रमों का समय भी बढ़ाया जा रहा है। प्रतियोगियों में जिस प्रकार रुचि दिखाई है, उससे यह भी पता चलता है कि अब घर घर में मोबाइल और कम्प्यूटर तकनीक बढ़ रही है। इन प्रतियोगिताओं में तकनीकी सहायता उपलब्ध करवाने में अनूप गोयल की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। कार्यक्रम के दौरान ही तीन दिवसीय अग्रसेन क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन भी हुआ। इस लीग का समापन 3 अक्टूबर को पटेल मैदान पर भव्य तरीके से हुआ। प्रतियोगिता में पुरुषों की आठ और महिला की दो टीमों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में अग्रवाल स्ट्राइकर और महिला वर्ग में अग्रवाल क्वीन टीम विजेता रही। तीन दिनों तक पटेल मैदान पर चले मैचों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। नितेश बिंदल ने बताया कि अग्रसेन जयंती पर क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2019 से शुरू की गई थी। चूंकि 2020 में कोरोना का प्रकोप था, इसलिए यह प्रतियोगिता आयोजित नहीं की गई। लेकिन इस बार प्रतियोगिता का आयोजन भव्य तरीके से हुआ। विजेता और उपविजेता टीमों के सभी खिलाडिय़ों को पारितोषिक भी दिए गए। प्रतियोगिता को सफल बनाने में अजीत बाड़मेरी, नितेश अग्रवाल, अमित गोयल आदि की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। 3 अक्टूबर को पटेल मैदान पर हुए समापन समारोह में समाजसेवी सुबोध अग्रवाल, गोपाल चंद गोयल, शंकर बंसल, गोविंद गर्ग, शैलेंद्र अग्रवाल, अशोक पंसारी, गिरीराज अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, मनीष गोयल, आनंद गोयल, गौरव गर्ग आदि ने खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किए। अतिथियों ने इस बात पर खुशी जताई की कि समाज के युवा वर्ग ने क्रिकेट प्रतियोगिता में भारी उत्साह दिखाया है। विजेता और उपविजेता टीमों को मनाली के एक रिसोर्ट के कूपन भी दिए गए। इस कूपन से एक खिलाड़ी दो व्यक्तियों के साथ तीन दिनों तक रिसोर्ट में नि:शुल्क रह सकेगा। संयोजक सतीश बंसल और गोपाल चंद गोयल ने बताया कि 6 अक्टूबर को सूचना केंद्र के निकट अग्रसेन सर्किल पर आरती का कार्यक्रम सायं 6 बजे रखा गया है। कार्यक्रम के संयोजक गिरिराज अग्रवाल ने सभी समाज बंधुओं से आरती में भाग लेने की अपील की है। जयंती के कार्यक्रमों का समापन 7 अक्टूबर को अग्रवाल पाठशाला परिसर में महाराजा अग्रसेन की जन्म आरती के साथ होगा। पाठशाला समिति के अध्यक्ष शंकर बंसल और सीताराम गोयल ने सभी समाज बंधुओं से समापन समारोह में भाग लेने की अपील की है। इस अवसर पर प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा।
7 अक्टूबर को जवाहर रंगमंच पर अग्र भागवत कथा:
अग्रसेन
जयंती के समापन वाले दिन अजमेर के जवाहर रंगमंच पर दोपहर 1:30 से सायं 5 बजे तक भागवत कथा रखी गई है। कथा का वाचन आचार्य श्री नर्मदा शंकर द्वारा किया जाएगा। अग्र भागवत मान्यता प्राप्त ग्रंथ है। अग्रवाल समाज अजमेर के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी, शैलेंद्र अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल और विनय गुप्ता ने सभी समाज बंधुओं से भागवत कथा में भाग लेने की अपील की है। यह कथा हनुमान दयाल बंसल, दीपचंद श्रिया, लोकेश अग्रवाल, गिरिधारीलाल मंगल, रमेशचंद्र अग्रवाल, उमेश चंद गुप्ता, गोविंद नारायाण कुचल्या के सहयोग से की जा रही है।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें