अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

शहर में मात्र 25 से 26 लाख पौधे, घोषणा,51 लाख पौधारोपण की

Share

एमओजी लाइन और हुकुमचंद मिल के पेड़ों की कटाई के विषय में कैलाश विजयवर्गीय ने चुप्पी साध ली

इंदौर। जुलाई माह में शहर में हरियाली के लिए 51 लाख पौधे रोपने का बड़ा अभियान चलाया जाना है। इस अभियान में हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। अभी शहर की नर्सियों से जो जानकारी मंगाई गई है, उसमें मालूम पड़ा है कि 25 से 26 लाख पौधे ही उपलब्ध हैं। अब शहर के बाहर से भी पौधे लाए जाएंगे, ताकि 51 लाख का लक्ष्य पूरा हो सके। इस बार जिस तरह से गर्मी ने शहर को हलाकान कर रखा है, उससे आने वाले समय में क्या होगा इसकी कल्पना मात्र से ही हर व्यक्ति सिहर उठता है। क्या इंदौर का तापमान 50 प्रतिशत तक जा सकता है, जो इस मौसम में 44 डिग्री के ऊपर चला गया है?

इंदौर में दस  साल बाद रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पढ़ने के बाद नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें जरूर नजर आ रही हैं लेकिन नेता लगातार हो रही पेड़ों कटाई को लेकर कहीं भी चिंतित नजर नहीं आ रहे हैं। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने 51 लाख पेड़ लगाने के लिए मुहिम शुरू की है। इसी सिलसिले में उन्होंने ग्लोबल गार्डन में प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता में जब यह प्रश्न आया कि एमओजी लाइन, हुकुमचंद मिल और अन्य जगहों के पेड़ों की कटाई रोकने के लिए क्या कर रहे हैं तो उन्होंने तुरंत प्रेस वार्ता समाप्त कर दी। 

विजयवर्गीय बोले मैं जागरूकता लाने का प्रयास कर रहा
इससे पहले प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि जिस तरीके से भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान बढ़ रहा है। इंदौर में भी तापमान ने रिकॉर्ड बनाया है। मुझे लगता है कि यदि हमने समाज को जागृत नहीं किया तो आने वाला समय हमारे लिए बहुत खराब हो सकता है, इसीलिए अभी जितनी हमारी जनसंख्या है। उसके हिसाब से इस शहर में लगभग 25 करोड़ पेड़ होने चाहिए। इंदौर जिले में बमुश्किल 4 से 5 करोड़ पेड़ हैं। हमें संकल्प लेकर अगले पांच साल में 25 करोड़ पेड़ लगाने चाहिए। तब इस शहर में हम शुद्ध ऑक्सीजन ले सकेंगे और हमें प्रदूषण से हमें मुक्ति मिलेगी। हमने नगर निगम, आईडीए सभी के साथ बैठकर निर्णय लिया है कि सभी विभाग मिलकर 51 लाख पेड़ लगाएंगे। इसके लिए हम लोग पूरे समाज में जागृति अभियान शुरू करेंगे। 

इसका मुख्य कारण शहर में पेड़ों की कटाई और नए पौधे नहीं लगाना तथा लगातार सीमेंट-कांक्रीट के जंगल बढऩे के रूप में देखा जा रहा है। इसी को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बड़ा संकल्प हाथ में लिया और पिछले दिनों घोषणा की कि शहर को गर्म होने से बचाने के लिए 51 लाख पौधे शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे, ताकि आने वाले समय में ये पेड़ बनकर शहर में छांव दे सकें। कल विजयवर्गीय इंदौर में थे। वे खालसा मैदान में चल रहे क्रिकेट में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। उन्होंने वहां मौजूद दर्शकों से आह्वान किया कि एक-एक व्यक्ति 3 से 5 पौधे जरूर लगाएं और उनको संभालने की जवाबदारी लें। एक अनौपचारिक चर्चा में विजयवर्गीय ने बताया कि इंदौर शहर इस बड़े अभियान का साक्षी बनेगा और इसमें हर वर्ग की भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि हमने 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। शहर में इतनी बड़ी संख्या में पौधे मिलना मुश्किल है। अभी हमने पता किया तो इंदौर में 25 से 26 लाख पौधे उपलब्ध हो जाएंगे, बाकी की व्यवस्था दूसरे शहरों की नर्सियों से की जाएगी। चुनाव परिणाम आने के बाद इस वृहद अभियान को लेकर एक बैठक भी रखी जाएगी, जिसमें सभी संगठनों की राय ली जाएगी।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें