सलीम अख्तर सिद्धीकी
क्या शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की ‘पठान’ रिलीज होने से पहले ही हिट हो गई है? कम से कम विदेशों में हुई इसकी एडवांस बुकिंग तो इसी ओर इशारा कर रही है। बायकॉट गैंग को यह जान कर धक्का लग सकता है कि यूएसए, यूएई, जर्मनी और आॅस्ट्रेलिया में धड़ल्ले से एडवांस बुकिंग चल रही है। फिल्में अब ग्लोबल हो चुकी हैं। देश में भले ही ‘बायकॉट पठान’ अभियान चल रहा हो, लेकिन ओवरसीज में यह नए रिकॉर्ड बना सकती है। ‘अमर उजाला’ की खबर के मुताबिक, यूएई में अब तक पठान के 65 हजार डॉलर यानी 52,83,557 रुपये के 4500 टिकट बिक चुके हैं। अमेरिका और आॅस्ट्रेलिया में भी लोग जमकर पठान की टिकटें बुक करा रहे हैं। अब तक अमेरिका में साढ़े तीन लाख डॉलर यानि 2,84,49,925 रुपये के 22 हजार 500 टिक बिक चुके हैं। इसके अलावा आॅस्ट्रेलिया में 75 हजार आॅस्ट्रेलियन डॉलर यानि 42,55,905 के करीब 3000 टिकटें बिकी हैं। जर्मनी में अब तक वहां सिर्फ पहले दिन की 4500 से ज्यादा टिकटें बिकी हैं। इसके अलावा वीकएंड के लिए 9000 टिकटें रिलीज से पहले ही लोगों ने खरीद ली हैं। सिर्फ जर्मनी से अब तक पठान ने 15000 यूरो यानी करीब 1,32,21,289 रुपये का बिजनेस कर लिया है। इस तरह उम्मीद की जा सकती है कि विदेश में फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिल सकती है। अगर पठान के बजट की बात करें तो यह लगभग 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस तरह फिल्म के बड़े बजट की है, और इस बॉक्स आॅफिस पर इन आंकड़ों की लगभग दोगुनी कमाई करनी होगी तभी यह फायदे का सौदा साबित होगी. इस तरह पठान के साथ शाहरुख खान की स्टार पावर भी टिकी हुई है।
बायकॉट गैंग के लिए यह भी दुख भरी खबर है कि ‘पठान’ के ट्रेलर को 15 जनवरी की रात को दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया।