इंदौर। शहर में होने वाली इन्वेस्टर समिट और जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर पुलिस की तैयारियां अंतिम चरण में है। बताते है कि पुलिस विशेष रूप से फरार चल रहे पीएफआई के सदस्यों पर नजर रख रही है। इसके लिए इंटलिजेंस की टीमें उनके घरों और रिश्तेदारों के यहां दस्तक दे रही है।
समिट के दौरान चार दिनों तक शहर में कई वीवीआईपी और वीआईपी आने वाले है। इस दौरान कोई गड़बड़ न हो इसके लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। एडिशनल कमिश्नर राजेश हिंगनकर ने बताया कि पुलिस जहां होटल ओर लॉजों की चेकिंग कर रही है वहीं लगातार मॉकड्रिल भी की जा रही है। इसके अलावा अब पुलिस शहर के अंदर प्रवेश करने वाले सभी रास्तों की नाकाबंदी कर रही है। इसके लिए एंट्री पाइंट पर रेत की बोरियां लगाकर मोर्चो तैयार किए जा रहे हंै।
जहां हथियारों से लेंस पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलवा पुलिस की इंटेलीजेंस विभाग की टीमें लगातार पीएफआई से जुड़े लोगों पर नजर रखे हुए है। जो फरार चल रहे है, उनके घरों पर पुलिस की टीमें पहुच रही है, वहीं उनके रिश्तेदारों और उनके सहयोगियों पर लगातार पुलिस की नजर है। समिट के चलते लगभग एक माह से इंदौर में प्रदेश एटीएस की टीम भी सक्रिय है। यह टीम लगातार स्थानिय पुलिस के साथ सर्चिंग के काम में लगी हुई है। एटीएस के पास कुछ ऐसी मशीने हैं, जिसके वह यह पता लगा लेती है कि किसी दीवार के अंदर सुराग तो नहीं है।