भोपाल
पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश में पेट्रोल, टमाटर, दाल और रसोई गैस सिलेंडर के रेट बताए है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भोपाल में महंगाई की लिस्ट पढ़ी। लेकिन वो लिस्ट किसी ने गलत बना दी। वहीं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा को जनता के मुद्दों से ध्यान नहीं भटकाने देंगे।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया कि मध्यप्रदेश में पेट्रोल का दाम 108 रुपए लीटर, टमाटर का दाम 100 रुपए किलो, दाल का दाम 150 रुपए किलो और रसोई गैस का सिलेंडर 1130 रुपए प्रति सिलेंडर है। जनता जो महंगाई की मार झेल रही है, उससे ध्यान भटकाने का मॉडल न तो हिमाचल और कर्नाटक में चला, न ही मध्य प्रदेश में चलेगा।
भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी ने ये कहा था…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल में बीजेपी के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम को संबोधित किया था। जिसमें उन्होंने गैर भाजपाई सरकार वाले राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर विपक्ष को घेरा था। उन्होंने कहा कि –
विपक्ष के लोग पेट्रोल की कीमतों पर बहुत हाय तौबा मचाते हैं। केंद्र सरकार ने 2 साल में दो बार एक्साइज ड्यूटी कम की है, लेकिन ज्यादातर राज्यों में जहां भाजपा सरकार में नहीं है, वहां इन राजनीतिक दलों ने इस कटौती का लाभ जनता में ट्रांसफर नहीं किया।
इन राज्यों ने अपने स्टेट का वैट बढ़ाकर जनता से वसूली का अभियान चालू रखा है। आज यूपी, गुजरात, हरियाणा, उत्तराखंड जहां भाजपा की सरकारें हैं, वहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से कम है। लेकिन बिहार में पेट्रोल 107 रुपए, राजस्थान में पेट्रोल 108 रुपए, तेलंगाना में 109 रुपए, केरल में 110 रुपए है। इन राज्यों में जिन दलों की सरकारें हैं, वे जनता के साथ विश्वासघात कर रही हैं।
इन राज्यों के बूथ कार्यकर्ताओं को यह सच्चाई, बूथ के लोगों के सामने उजागर करनी चाहिए। पेट्रोल पंप पर जाकर पर्चे बांटने चाहिए कि गुजरात, यूपी में, भाजपा शासित राज्यों में इतने रुपए में पेट्रोल मिलता है। केरल, तेलंगाना में कितने रुपए में मिलता है। तो लोग जानेंगे, क्या हो रहा है? इसलिए चीजों की जानकारियों के साथ आप जितना बताएंगे, उतनी आपकी सच्चाई पर लोगों का विश्वास बढ़ेगा।’
भाजपा सरकार गरीब, मध्यमवर्गीय परिवारों को भूल गई: राहुल गांधी
पीएम मोदी के बयान के बाद राहुल गांधी ने भी देश में टमाटर, दाल और गैस सिलेंडर के दाम बताए। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि भाजपा सरकार गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को भूल ही गई। गरीब खाने को तड़प रहे हैं, मध्यमवर्ग बचाने को तरस रहा है। भाजपा को जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने नहीं देंगे। राहुल गांधी ने ये ट्वीट किया –
महंगाई को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरा।
दिग्विजय ने लिखा – भोपाल में पेट्रोल 108 रुपए प्रति लीटर
प्रधानमंत्री के पेट्रोल के दाम पर दिए बयान पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट किया। दिग्गी ने लिखा- मोदी जी, शिवराज सिंह चौहान ने पेट्रोल की क़ीमत के बारे में आपको भी “मामू” बना दिया! आप जब कल भोपाल में भाषण दे रहे थे, तब आप को क्या पता था, भोपाल में पेट्रोल 108.75 प्रति लीटर व अनूपपुर में 111.44 प्रति लीटर बिक रहा है? पता होता, तो आप शायद इस विषय का उल्लेख नहीं करते। यदि नरेन्द्र मोदी आपको मालूम था, फिर भी आपने इस विषय का उल्लेख किया, तो बड़ी चतुराई से “मामू” शिवराज सिंह चौहान को उसकी औकात दिखा दी!
आपने ठीक कहा। यह “मामू” की भ्रष्ट सरकार आपको भी “मामू” बना कर गरीब लोगों और आपके साथ विश्वासघात कर रही है। यही नहीं, मोदी जी, “मामू” सरकार के मंत्री अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए क्रशर लगाने के लिए SC के अहिरवार लोगों के PMAY के बने बनाए मकानों को भी तोड़ रहे हैं। पता लगा लीजिए। आपने देश से भ्रष्टाचार खत्म करने की गारंटी दी है। आप कहीं ना जाएं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व उनके मंत्रियों की संपत्ति की ED, इनकम टैक्स और सीबीआई से जांच करवा लें, तो जनता को लगेगा कि आप इस बार झूठी गारंटी नहीं दे रहे हैं। देखते हैं।