PSC कैंडिडेट बेरोजगार तिरंगा यात्रा निकालने वाले है। 5 अगस्त यानी शुक्रवार को ये यात्रा इंदौर और जबलपुर में निकाली जाएगी। अभ्यर्थियों का कहना है कि दोनों जगह यात्रा सफल होती है, तो पूरे प्रदेशभर में ये यात्रा निकाली जाएगी। इंदौर में निकलने वाली यात्रा को लेकर अभ्यर्थियों ने पूरी तैयारी कर ली है। लगातार सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर शहर में पोस्टर बैनर लगाकर, नोटा पर वोट अभियान चलाने के बाद अब अभ्यर्थी सड़कों पर उतर रहे हैं। पिछले करीब 4 सालों से मध्यप्रदेश में MPPSC और व्यापमं की भर्तियां अटकी हुई हैं। जिसे लेकर अभ्यर्थियों ने बेरोजगारों की तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला लिया। नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) के बैनर तले ये यात्रा निकाली जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों से अपील की जा रही है।
5 अगस्त को इंदौर-जबलपुर में निकालेंगे यात्रा
अभ्यर्थियों ने बताया कि चार सालों से कई भर्तियां अटकी हुई हैं। बावजूद इसके न तो शासन-प्रशासन ओर न ही राज्य सरकार इस ओर ध्यान दे रही है। जिसे लेकर अभ्यर्थियों में रोष है। अपना विरोध जताने और सरकार को जगाने के उद्देश्य से इस यात्रा का आयोजन किया गया है। बेरोजगारों की तिरंगा यात्रा 5 अगस्त को इंदौर और जबलपुर में एक साथ, एक ही समय पर निकाली जाएगी।
सुबह 11 बजे निकालेंगे यात्रा
अभ्यर्थियों ने बताया कि यात्रा 5 अगस्त को भंवरकुआं क्षेत्र स्थित डीडी पार्क भोलाराम उस्ताद मार्ग से सुबह 11 बजे निकाली जाएगी। जो विभिन्न मार्गों से होते हुए एमपीपीएससी ऑफिस तक जाएगी। यात्रा का आयोजन शांतिपूर्ण और वैधानिक तरीके से किया जाएगा। उन्होंने यात्रा कि परमिशन भी ले ली है।
ये है अभ्यर्थियों की मांग
अभ्यर्थी पहले ही अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कई अभियान चला चुके हैं, लेकिन इन अभियानों का नतीजा सिफर ही रहा। अभ्यर्थियों की मांग है कि –
– MPPSC के रुके हुए रिजल्ट जल्द घोषित कर ज्वाइनिंग दी जाए। – OBC आरक्षण केस का जल्द निराकरण किया जाए। – PEB की MPSI, MP PATWARI एवं अन्य सभी भर्तियां निकाली जाए। – MP TET वर्ग 3 का जल्द निराकरण किया जाए।