अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

*बंद होना चाहिए चुनाव के नाम पर जनसंपर्क की नौटंकी!*

Share

*@प्रदीप मिश्रा

  *जनसंपर्क या बड़े नेताओ के रोड शो से जनता को कुछ हासिल नहीं होता हैं! यदि बनना हैं विधायक तो वादे करो उन कामों और जवाबदारी की जो विधायक का काम हैं!?*

 *जहां एक ओर विधानसभा में भजन, भोजन और भंडारे करवाना! गरबो में डांडिया करना! धार्मिक कथायें कराना! चुनरी व कलश यात्राए करवाना! ये विधायक या विधायक उम्मीदवार के काम नहीं हैं!?* 

*वही दूसरी तरफ विधायक उम्मीदवार जितने भी वादे आप से कर रहे हैं वो इनके काम ही नहीं हैं! सड़क, पानी, ड्रेनेज, साफ सफाई ये नगर निगम, पार्षद और महापौर के काम हैं!*

 यह चुनाव न तो सरपंच का हैं! न नगर पालिका का! और न ही नगर निगम का!*

*यह चुनाव हैं मध्यप्रदेश की सरकार बनाने का और जनता के लिए उसका विधायक ही सरकार होता हैं!*

*विधायक जनसंपर्क की नौटंकी छोड़कर विधानसभा के हर वॉर्ड मे नुक्कड़ सभा या सभाएं लेकर जनता को यह बताएं की.. उसके पास क्या योजना हैं क्षेत्र के विकास के लिए!*

*विधायक यह बताएं कि शहर का मास्टर प्लान क्या होगा और उस मास्टर प्लान में उसकी विधानसभा को क्या फ़ायदा होगा! इंदौर डेवलपमेंट अथॉरिटी( IDA) और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की योजनाओं और कानूनो से उसकी विधानसभा को क्या फ़ायदा होगा!?*

*जिले के कलेक्टर, पुलिस कप्तान और निगम कमिश्नर की उसकी विधानसभा की जनता के प्रति क्या जवाबदेही वह सुनिश्चित करेगा!?*

*स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक , स्वास्थ्य और रोजगार के लिए उसकी विधानसभा में कैसी और किस गुणवत्ता की सुविधा उपलब्ध करवाएगा!?*

*शिक्षा, स्वास्थ्य मकान और भोजन जैसी बुनियादी आवश्यक ताओ मे बेताहाशा महंगाई को कम करने के लिए उसके पास क्या योजनाएं हैं और वादे हैं!*

*प्रति वर्ष विधायक कोटे से मिलने वाली राशि कहां और किस प्रयोजन में खर्च की हैं या करेगा यह जनता को बताए!*

*विधानसभा क्षेत्र के पुलिस थानों, पटवारी, तहसीलदार एस डी एम और निगम के जोनल अधिकारियों की क्या जवाबदेही सुनिश्चत करेगा!?*

*ये चुनाव हैं आपके गाव, कस्बे और शहर के विकास का! कानून व्यवस्था का! महंगाई का! शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार का! उद्योग धंधों – व्यापार और कल – कारखानों का! पर्यावरण, पर्यटन, नदियों, वनों और प्राकृतिक सम्पदा के संरक्षण का! खेती – किसानी को उन्नत और आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का! और ये काम होते हैं सरकार की सही समय पर बनाई गई नीतियों, योजनाओं और कानूनों से! जिनका ईमानदारी से अपने क्षेत्र की विधानसभा में क्रियान्वयन करवाने की जिम्मेदारी विधायक की होती हैं!*

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें