शेयर बाजार में गिरावट का रुझान बना हुआ है, लेकिन इस कमजोर बाजार में भी दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी वाले मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाया है। मेट्रो ब्रांड्स के शेयरों ने पिछले एक महीने में शानदार रिटर्न दिया है। मेट्रो ब्रांड्स के शेयर पिछले एक महीने में 515.05 रुपये से बढ़कर 570.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस पीरियड में मेट्रो ब्रांड्स का एक शेयर 55 रुपये या 10.7 फीसदी चढ़ गया है। मेट्रो ब्रांड्स के शेयरों में आई तेजी के कारण राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला को करीब 215 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
मेट्रो ब्रांड्स में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी
मेट्रो ब्रांड्स की मार्च 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला ने अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के जरिए हाल में लिस्ट हुए इस फुटवियर स्टॉक में इनवेस्टमेंट किया है। रेखा झुनझुनवाला के पास मेट्रो ब्रांड्स के 3,91,53,600 शेयर या 14.43 फीसदी हिस्सेदारी है। मेट्रो ब्रांड्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 426.10 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई-लेवल 673 रुपये है।
बाजार के कमजोर सेंटीमेंट के बाद भी एक्सपर्ट रहे बुलिश
राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी वाला यह स्टॉक बाजार के कमजोर सेंटीमेंट्स के बावजूद एक्सपर्ट्स का फेवरिट शेयर रहा है। मेट्रो ब्रांड्स के शेयरों में पिछले एक महीने में हर शेयर में 55 रुपये का उछाल आया है। झुनझुनवाला फैमिली के पास कंपनी के 391536000 शेयर हैं, ऐसे में उन्हें पिछले एक महीने में करीब 215 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। बीएसई और एनएसई दोनों ही एक्सचेंजों में मेट्रो ब्रांड्स के शेयरों की कमजोर लिस्टिंग हुई थी। कंपनी के शेयर करीब 14.50 फीसदी के डिस्काउंट के साथ बाजार में लिस्ट हुए थे। कंपनी के शेयरों ने इस साल अब तक 25 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है।