राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) चीफ मोहन भागवत तीन दिनों के दौरे पर अयोध्या में हैं। भागवत और वरिष्ठ पदाधिकारी भैयाजी जोशी संघ की ओर से चल रहे अखिल भारतीय शारीरिक वर्ग शिविर में शामिल होंगे। शिविर का समापन 21 अक्टूबर को होगा।
आज अयोध्या में रहेंगे। वे रामलला के दर्शन कर सकते हैं। वे यहां मंदिर निर्माण का जायजा भी लेंगे। संघ के प्रत्येक वर्ष अक्टूबर में होने वाले शारीरिक अभ्यास वर्ग का आयोजन इस बार महाराष्ट्र के नागपुर के बजाए इस बार चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हो रहा है।
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए इसे संघ की जमीनी तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या चुनाव से ठीक पहले संघ अपने कार्यकर्ताओं और अन्य संगठनों को रिचार्ज करने के लिए इस बार कार्यक्रम अयोध्या में कर रहा है।
अगले महीने बंगाल दौरे पर जाएंगे भागवत
भागवत यूपी के बाद 15 से 17 नवंबर तक बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सांगठनिक बैठक के साथ ही भागवत विशिष्ट जनों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान भागवत RSS के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद संघ प्रमुख पहली बार पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे।