उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए हरीश रावत मुसीबत बनते जा रहे हैं। एक तरफ जहां दूसरे राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में लगे हैं वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर संंगठन के कामकाज को लेकर नाराजगी जाहिर कर दी। इसे लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल शपाल आर्य और हरीश रावत को शुक्रवार को पार्टी हाईकमान ने दिल्ली तलब किया है।
22 दिसंबर को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा था कि है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है।