इंदौर।शहर के वरिष्ठ डॉक्टर राज सिंह भिलवारे का अल्प बीमारी पश्चात 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।उनकी शवयात्रा यशवंत कॉलोनी से निकली और अंतिम संस्कार रामबाग मुक्तिधाम पर किया गया। पुत्र कैलाश और जितेंद्र (जीतू) भिलवारे ने मुखाग्नि दी। वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र, चार पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।सब्जी मंडी में फल आढ़तिया फर्म रामलाल चैन सिंह भिलवारे के मालिक रहे स्व रामलाल भिलवारे भले ही उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर सके किंतु बड़े पुत्र राज सिंह (राजा दादा) को डॉक्टरी की पढ़ाई कराई। एमजीएम मेडिकल कॉलेज से एमडी करने के बाद 1969 से 73 तक इंग्लैंड प्रेक्टिस करने वाले वे सब्जी मंडी क्षेत्र के पहले डॉक्टर थे। विदेश से लौटने पर विमानतल से जुलूस के रूप में लाया गया था। श्मशानघाट पर हुई शोकसभा में क्षेत्र के लोगों ने उनकी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
You may also like
आज भी प्रासंगिक हैं पंडित नेहरू के पंचशील के सिद्धांत
Share अखिल भारतीय शांति एवं एकजुटता संगठन के व्याख्यान में विभिन्न वक्ताओं के विचार इंदौर। देश के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 1954 में विश्व को जो पंचशील के सिद्धांत दिये वे शांति पूर्ण सहअस्तित्व...
3 min read
बैंकों में अटका डेढ़ हजार स्ट्रीट वेंडर्स का रोजगार
Share पीएम स्वनिधि योजना : नगरीय क्षेत्र में पीएम स्वनिधि योजना के डेढ़ हजार से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स के रोजगार बैंकों में पांच माह से अटके हैं। इतना ही नहीं चालू वर्ष में बैंकर्स 3,842 से अधिक आवेदन निरस्त कर दिया है।...
4 min read
दिग्विजय सिंह बोले-अमल में लाने वाले अच्छे निकले तो संविधान अच्छा साबित होगा’
Share देशभर में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाएगा। संविधान दिवस से एक दिन पहले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर संविधान को लेकर मुद्दा उठाया है। विभिन्न मुद्दों पर बेबाकी से सवाल...
2 min read