अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

कश्मीर के लोगों को मुट्ठी भर-भरकर नोट बांटते थे शम्मी कपूर

Share

शम्मी कपूर का कश्मीर से गहरा कनेक्शन रहा। उन्होंने अपनी कई फिल्मों की शूटिंग कश्मीर में की थी। ‘कश्मीर की कली’ भी कश्मीर में शूट की गई थी, और यह ब्लॉकबस्टर रही थी। इसके बाद तो शम्मी कपूर कश्मीर के वासियों के फेवरेट बन गए थे। एक्टर को भी उनसे खास लगाव हो गया था। यह लगाव इतना ज्यादा था कि वह वहां के लोगों को मुट्ठी भर-भरकर नोट बांट देते थे। उनके साथ के लोग बोरी में नोट भरकर चलते थे। यह खुलासा डायरेक्टर राहुल रवैल ने किया है।

राहुल रवैल ने ‘जागरण’ से बातचीत में सनी देओल और अमृता सिंह स्टारर ‘बेताब’ की शूटिंग का किस्सा याद किया। इस फिल्म को कश्मीर में शूट किया गया था। राहुल रवैल ने बताया कि उस वक्त कश्मीर के लोगों को शम्मी कपूर को देखने की आदत सी हो गई थी, क्योंकि उनकी ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग कश्मीर में की गई।

‘जब शम्मी कपूर जाते तो सब विदाई देने आ जाते’

राहुल रवैल ने बताया, ‘हमने ‘बेताब’ की शूटिंग कश्मीर में की। शम्मी जी का कश्मीर से खास संबंध था क्योंकि उन्होंने वहां ‘कश्मीर की कली’ से लेकर ‘बेताब’ तक कई फिल्मों की शूटिंग की थी। इसलिए स्थानीय लोग उन्हें वहां देखने के आदी थे। वह हमेशा श्रीनगर के ओबेरॉय होटल के लेक पैलेस होटल में रुकते थे। शूटिंग के बाद, जब वह होटल से बाहर निकलते थे, तो कर्मचारी विदाई देने के लिए कॉरिडोर में इकट्ठा हो जाते थे।’

‘शम्मी जी बोरी में हाथ डालते और जितने पैसे आते बांट देते’

राहुल रवैल ने आगे बताया, ‘शम्मी जी के साथ उनके दोनों तरफ दो लोग होते थे, जो एक बोरी में कैश लेकर चलते थे।शम्मी जी बोरे में हाथ डालते और उनके हाथ में जो भी पैसे आते वो होटल के स्टाफ में बांट देते। यह उनका राजसी स्वभाव था। यह सिर्फ इस जगह के बारे में नहीं था, वह जहां भी शूटिंग के लिए जाते थे, उनका रवैया वैसा ही शाही होता था।’

शम्मी कपूर का निधन और आखिरी फिल्म

शम्मी कपूर का 14 अगस्त 2011 को निधन हो गया था। ‘रॉकस्टार’ उनकी आखिरी फिल्म थी। इसमें उनके साथ पोते रणबीर कपूर थे। रणबीर के कहने पर ही शम्मी कपूर ने इम्तियाज अली की ‘रॉकस्टार’ के लिए हामी भरी थी।

Add comment

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें