नई दिल्ली ) । ग्रीस और माल्टा के बीच एक जहाज भूमध्य सागर में डूब गया. इसमें करीब 400 लोग सवार थे. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लापता बताए जा रहे हैं. दरअसल, यह घटना तब हुई जब जहाज नॉर्थ अफ्रीकासे भूमध्य सागर को क्रॉस कर रहा था. सपोर्ट सर्विस अलार्म फोन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इसने बताया कि उसे देर रात जहाज से कॉल आया था कि नाव धीरे धीरे डूब रही है.
यह नाव लीबिया के टोब्रुक से रवाना हुई थी. हमने अधिकारियों को इस घटना के बारे में बता दिया था लेकिन समय रहते रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं किया गया. अलार्म फोन ने बताया कि नाव में ईंधन खत्म हो गया था और प्रवासी पानी निकालने के लिए बाल्टी का इस्तेमाल कर रहे थे जबकि कप्तान जहाज से कूद गया था. बता दें कि अलार्म फोन एक वेबसाइट है, जो बचाव की जरूरत में शरणार्थियों की मदद करती है.
अलार्म फोन ने बताया कि नाव फिलहाल माल्टी के खोज और बचाव क्षेत्र में है. स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अलार्म फोन ने बताया कि नाव पर सवार लोग घबरा रहे हैं और कई लोगों को मेडिकल में इलाज की जरूरत है. इसमें एक बच्चा, एक गर्भवती महिला और एक फिजिकल डिजाबिलिटी वाले लोग शामिल हैं.
वहीं, एक अन्य गैर सरकारी संगठन सी वाच इंटरनेशनल ने कहा कि रविवार को भूमध्य सागर में एक और जहाज डूब गया था. इस घटना में कम से कम 23 प्रवासियों की मौत हो गई थी. एनजीओ ने ट्वीट कर बताया कि बचाव अभियान के दौरान 25 लोगों को पानी से निकाला गया. 22 लोगों को बचा लिया गया जबकि दो की मौत हो गई. हालांकि उन्होंने बताया कि 20 अन्य लोग पहले ही डूब चुके थे.