अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

पूर्व भाजपा विधायक के बंगले से 45 वन्यजीवों की खाल और सींग जब्त

Share

सागर। मध्यप्रदेश के बंडा के पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह राठौर के सदर बाजार स्थित बंगले पर सोमवार को वन विभाग की संयुक्त टीम ने सर्चिंग की। इस दौरान राठौर परिवार के पास 45 वन्यजीवों की रजिस्टर्ड खालें, सींग और ट्रॉफियां बरामद हुईं। इनमें बाघ, तेंदुआ, काला हिरण, चौसिंगा, सांभर और चिंकारा सहित अन्य वन्यजीवों के अवशेष शामिल हैं। जांच में इन वस्तुओं के वैधानिक दस्तावेज भी पाए गए।

वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व और उत्तर-दक्षिण वन मंडल की टीम ने दोपहर में बंगले पर छापा मारा। कार्यवाही शाम तक चली, जिसे पूरी तरह गोपनीय रखा गया। मीडिया को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई, और राठौर परिवार की तरफ से भी अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है।

वन विभाग के पुराने नियमों के अनुसार, वन्यजीवों की खाल, सींग या अन्य अवशेष रजिस्ट्रेशन के आधार पर निजी संपत्ति में रखे जा सकते हैं। इससे पहले राठौर के प्राइवेट जू से वन विभाग ने 4 मगरमच्छों को रेस्क्यू किया था, जिन्हें परिवार ने 40 साल से पाल रखा था। हाल ही में आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान राठौर के घर से 14 किलो सोना, 3.8 करोड़ नकद और 4 मगरमच्छ मिले थे। वन विभाग की यह सर्चिंग उसी के तहत की गई विस्तृत जांच का हिस्सा मानी जा रही है।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें