TNP news tv चैनल की चर्चा में शामिल होकर सपा का पक्ष रखा यश भारतीय
आज यदि बाबा साहब अंबेडकर होते तो हम सब चाहते वो सदन में रहे, लेकिन कुछ लोग चाहते PDA प्रतिनिधित्व सदन में नहीं हो,न्यायालय में नहीं हो, विश्वविधालय में नहीं हो अन्य जगह नहीं हो। वरिष्ठ पत्रकार ने यह सवाल पूछा की कई बार कई सदन के सदस्य रह चुके श्री रामजीलाल सुमन औरAkhilesh Yadav अपनी सदस्यता छोड़कर दूसरों को अवसर क्यों नहीं देते,क्यों आरक्षण का लाभ लें रहे हैं।
ओबीसी को क्रीमी लेयर के नाम पर वैसे ही बांध दिया गया है ओबीसी वर्ग को, अखिलेश यादव को किसी भी ओबीसी आरक्षण का लाभ नहीं प्राप्त है और न ही उनके परिवार को उसका सीधा कारण है क्रीमी लेयर। विधानसभा,लोकसभा चुनाव में वैसे भी किसी तरह का कोई ओबीसी आरक्षण नहीं है।
डबल इंजन की सरकारों का काला इतिहास बहुत है।
अखिलेश यादव ने बिल्कुल ठीक कहा है इतिहास के पन्ने पलटे जाएंगे तो भाजपा की डबल इंजन सरकार ने चुनी हुई सांसद फूलन देवी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार नहीं किया यह भी दर्ज हो चुका हैं।
फूलन देवी का हत्यारा आज भी आजाद है। देश के सबसे सुरक्षित स्थान जहां से कुछ दूरी पर ही संसद हो,राष्ट्रपति भवन,प्रधानमंत्री आवास अन्य महत्वपूर्ण स्थान हो देश का सबसे सुरक्षित स्थान हो वहां फूलन देवी की हत्या हुई।
जिसने हत्या की वह देश की सबसे सुरक्षित जेल से भागा, देश से भागा, और उसको हिंदू हृदय सम्राट बना दिया गया। यानी आज के समय में जो हत्यारा है उसे हिंदू हृदय सम्राट बनाया जा रहा है इसके पीछे वही लोग है जो फूलन देवी जैसी महिला को बागी और बंदूक उठाने पर मजबूर करता है।
Add comment