Site icon अग्नि आलोक


छलकती आंखो  से किसी  गम का हल नहीं  होगा

Share

सरल कुमार वर्मा

छलकती आंखो से किसी गम का हल नहीं होगा
पियोगे आंसुओ को तब सुनहरा कल कहीं होगा

नजर झुकाकर शर्माने को अदा समझ लो मगर
आंखो में आंखे डालकर छिनोगे हक तभी होगा

ये चेहरे का नुर ये नाजुक जिस्म तो ढल जायेगा
निखारेगी वक़्त की तपिश रोशन रुख तभी होगा

अश्क बहा ले जाते हो भले ही दरिया दर्द का लेकिन
पथरीले रास्ते जो छोड़ जाते हैं सही पथ वही होगा

गमो से डरकर बहाने सुख के जुटाओगे कब तलक
बना लो जो दर्द से रिश्ता न फिर गम कभी होगा

किसी के हसीन ख्वाबों में डूबना है उम्र का तकाजा
यकीन ये हो खुले जो आंख तो दामन तर नहीं होगा

कुछ गुमनाम से रिश्ते है दुनिया में कोई चेहरा नहीं है
पड़ेगा वक़्त तो उनका सहारा कम नहीं होगा

बड़े नजदीक है कुछ लोग अक्सर मिल बैठते हैं
उनके ख्वाबों की दुनिया है सभी कुछ सच नहीं होगा

“सरल” हो जिंदगी माशूक के तबस्सुम की तरह ये
किसी बदशकल तवायफ के बुढ़ापे का सच नहीं होगा
सरल कुमार वर्मा
उन्नाव,यूपी
9695164945

Exit mobile version