इंदौर। नगर निगम ने जबरन कॉलोनी सोनकर धर्मशाला से रावजी बाजार थाने तक की सडक़ का निर्माण कार्य साढ़े तीन साल पहले शुरू कराया था, लेकिन विभिन्न कारणों के चलते सडक़ अब तक नहीं बन पाई है अब सडक़ का अधूरा निर्माण कार्य कुछ हिस्सों में पूरा कराने के लिए दूसरे चरण में नगर निगम ठेका देने जा रहा है। वहीं दूसरी ओर दोनों छोर की बिजली लाइनें और खंभों के साथ डीपी शिफ्ट करने पर निगम एक करोड़ खर्च करेगा।
मध्य क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण उक्त सडक़ को लेकर नगर निगम ने सोनकर धर्मशाला जबरन कॉलोनी से रावजी बाजार थाने तक दोनों छोर की करीब 400 से ज्यादा बाधाएं हटाई थीं। इनमें बड़े पैमाने पर कई मकान-दुकान के हिस्से भी शामिल थे। तीन साल से सडक़ बनाने की माथापच्ची चल रही है, लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हो पाया है। कुछ महीनों पहले ठेकेदार ने पेमेंट और अन्य मामलों को लेकर सडक़ निर्माण कार्य रोक दिया था।
फिर बाद में जैसे-तैसे काम शुरू हो पाया। इससे पहले वहां ड्रेनेज और नर्मदा लाइनों के काम चलते रहे। अब नगर निगम दूसरे चरण में जबरन कॉलोनी आंगनवाड़ी केन्द्र से लेकर रावजी बाजार थाने तक के हिस्से में 100 फीट चौड़ी सडक़ बनाने के फिर से टेंडर जारी कर रहा है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक पूर्व के ठेकेदार को कुछ हिस्से में ही काम करने का ठेका दिया गया था। अब सडक़ के लिए आंगनवाड़ी केन्द्र से रावजी बाजार थाने तक काम शुरू होगा। इसके साथ वहां पूरी सडक़ पर दोनों छोर पर लगे बिजली के खंभे और लाइनें शिफ्ट की जाएंगी। पूरे मार्ग पर 5 स्थानों पर डीपी भी बनी हैं, जिनकी शिफ्टिंग विद्युत मंडल के अधिकारियों की निगरानी में की जाएगी। इस पर नगर निगम को एक करोड़ की राशि खर्च करना होगी। अफसरों का कहना है कि उक्त सडक़ का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के लिए लगातार मानीटरिंग की जा रही है और बारिश के पूर्व तक वहां सारे काम पूरे करने की तैयारी है।
Add comment