नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीगयानी आईपीएल को खिलाड़ी क्यों तवज्जो देते हैं? इस को देखना होगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली पूरी टीम को उतनी रकम नहीं मिलेगी, जितनी आईपीएल 2025 में एक खिलाड़ी को मिलेगी। ऐसे कुल 6 खिलाड़ी हैं, जिनकी आईपीएल सैलरी इस समय चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी से भी ज्यादा है।
दरअसल, आईपीएल 2025 में कुल 6 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी सैलरी इस सीजन 20 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी। वहीं, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम को करीब 20 करोड़ रुपये ही इनाम के तौर पर मिलेंगे। ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, हेनरिक क्लासेन, विराट कोहली और निकोलस पूरन की आईपीएल 2025 सैलरी 21 करोड़ या इससे ज्यादा है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकता है कि आईपीएल की ब्रैंड वैल्यू क्या है।
आईसीसी ने शुक्रवार 14 फरवरी को इस बात की घोषणा की है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम को 2.40 मिलियन यूएस डॉलर इनाम में मिलेंगे। ये रकम भारतीय मुद्रा में 20 करोड़ के आसपास बैठती है, जबकि अकेले ऋषभ पंत की आईपीएल सैलरी 27 करोड़ है। श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ में बिके थे, जबकि वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ में खरीदा था। वहीं, हेनरिक क्लासेन के 23 करोड़ रुपये में एसआरएच ने रिटेन किया था, जबकि विराट कोहली और निकोलस पूरन को 21-21 करोड़ में क्रमशः आरसीबी और एलएसजी ने रिटेन किया था।
अब आप सोचिए कि पूरी टीम को जहां 20 करोड़ रुपये मिलेंगे, वहीं इन खिलाड़ियों को एक सीजन में ही इतनी रकम मिल जाएगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि 2017 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले इस बार इनामी राशि में 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन अभी भी ये रकम आईपीएल के एक खिलाड़ी की सैलरी से भी कम है।