अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

वीरांगनाओं को लेकर पायलट ने अपनी ही सरकार को घेरा

Share

जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर में वीरांगनाओं को लेकर जिस तरह से माहौल हुआ, उससे एक बार फिर से सियासी पारा गर्म हो गया. एक ओर जहां भाजपा (BJP) सड़क पर उतर आई है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट ने बिना नाम लिए अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया।

‘शहीद का परिवार देश की संपत्ति’
एक के बाद एक टोंक में सचिन पायलट ने सरकार और प्रशासन को कई नसीहते दीं और कहा कि ‘देश में जवानों के परिवार ही नहीं शहीदों की विरांगनाएं और उनके परिवार देश की संपत्ति है. किसी भी तरह से जवानों और वीरांगनाओं को लेकर राजनीति नहीं होना चाहिए। जिन लोगों ने वर्दी पहनकर देश के लिए त्याग किया, सुप्रीम सेक्रीफाय किया है, देश के लिए सहादत की है, उन लोगों की तुलना करना ही सम्भव नहीं है। इनकी सुरक्षा और संरक्षण की जिम्मेदारी सरकार से लेकर हम सबकी है’।

किसी भी व्यक्ति को अपना इगो…’
पायलट ने आगे कहा कि, ‘वीरांगनाओं का जो पैकेज है वो केंद्र और प्रदेश सरकार का सबकों मिला है. इसके अलावा भी जो मांगे थीं उन मांगों को संवेदनशीलता से हम उनकों सुनते। उनकी मांगे कितनी जायज है. कानून-संवैधानिक तरीके से हम सुलझा सकते थे. कारण कोई भी हो, कोई विरांगना अपनी बात को रखती है, उनकों मानना नहीं मानना वो अलग बात है, लेकिन जिस तरह से उनके साथ व्यवहार किया गया जो टीवी में देखा, वो असहनीय था। जिस व्यक्ति ने भी इस तरह की कार्रवाई की है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. देश में ऐसा मैसेज नहीं जाना चाहिए कि हम विरांगनों की बात नहीं सुन सकते हैं। किसी भी व्यक्ति को अपना इगों सामने नहीं लाना चाहिए। उनकी छोटी-छोटी मांगे थी. पूरी की जा सकती हैं. जिस तरह से उनके दुर्व्यवहार किया गया है वो सरासर गलत है.’

‘चुनावी साल है सब आएंगे’
वहीं औवेसी (Asaduddin Owaisi) के राजस्थान के साथ पिछले दिनों टोंक दौरे को लेकर पायलट ने चुटकी लेते हुए पलटवार किया और कहा कि ‘राजस्थान में सबके स्वागत करने की पम्परा है. चुनावी साल है सब आएंगे, बड़ी बड़ी बातें करेंगे, हर कोई तोड़ने की बातें करेगा, कोई धर्म के नाम पर कोई जाति के नाम पर, लेकिन आप सब समझदार है, राजस्थान को तोड़ने की नहीं बल्कि जोड़ने और विकास की राजनीति करने की जरूरत है।’

51 किलो की माला से स्वागत
दरअसल, शुक्रवार को पायलट दो दिवसीय टोंक विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे थे. जहां निवाई से लेकर टोंक शहर तक जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया. वहीं छावनी चौराहे पर ‘रेल लाओ संघर्ष समिति’ के अध्यक्ष अकबर खान ने सैकड़ों महिलाओं के साथ 51 किलो की माला से स्वागत किया. इसके बाद छावनी चौराहे पर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 39 के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. हालांकि इस नुक्कड़ सभा में पूरी तरह से चुनावी सभा का माहौल नजर आया।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें