कोलकाता़
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही बीजेपी के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। एक-एक करके पार्टी के बड़े नेताओं की टीएमसी में घर वापसी ने बीजेपी के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। यहीं नहीं, एक दिन पहले ही बीजेपी एमएलए सुवेंदु अधिकारी राजभवन में राज्यपाल से मिलने गए तो उनके साथ 77 में से सिर्फ 51 विधायक ही थे। इस बीच, विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सांसद सुनील मंडल के बयान ने बीजेपी की धड़कने तेज कर दी हैं।
बीजेपी में असहज महसूस कर रहे कई नेता: सुनील मंडल
दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का भगवा झंडा थामने वाले सांसद सुनील मंडल ने कहा है कि टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वालों में से कई नेता यहां असहज महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी में दिल से स्वीकार नहीं किया गया है।
‘कुछ लोग सोचते हैं कि पार्टी में नए लोगों पर भरोसा करना सही नहीं’
सुनील मंडल के बयान से साफ है बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं है और आने वाले दिनों में राज्य की राजनीति में कुछ बड़ी उठापठक होने का अंदेशा साफ लगाया जा सकता है। सुनील मंडल ने यहां तक कह दिया कि ‘कुछ लोग सोचते हैं कि पार्टी में नए लोगों पर भरोसा करना सही नहीं है।’
77 में से कुल 51 विधायकों को ही राजभवन ले जा सके थे सुवेंदु
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी चुनाव परिणामों के घोषित होने के बाद हुई हिंसा के बारे में बात करने के लिए सोमवार को राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे। राज्यपाल से मुलाकात के दौरान अधिकारी सिर्फ 51 विधायकों को अपने साथ ले जा सके। शेष 26 विधायक अधिकारी के साथ नहीं गए। इस बात को लेकर अब राजनीतिक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। ये वाकया ऐसे वक्त में हुआ है, जब तृणमूल कांग्रेस से बीजेपी में आए तमाम नेताओं की अब टीएमसी में वापसी होने लगी है।
BJP के नेताओं के टीएमसी के संपर्क में होने की खबर
टीएमसी छोड़कर बीजेपी में आए मुकुल रॉय हाल ही में फिर से ममता बनर्जी के साथ हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के कुछ और नेताओं के टीएमसी के संपर्क में होने की खबरें हैं। ऐसे में इन सब स्थितियों को देखते हुए ये कहा जा रहा है कि ऐसा संभव है कि बीजेपी के कई विधायक जल्द ही तृणमूल कांग्रेस का हिस्सा बन जाएं। हालांकि बीजेपी ऐसी किसी भी बगावत की संभावना से इनकार कर रही है। लेकिन सुवेंदु के साथ ना जाने वाले विधायकों की गैर हाजिरी पर पार्टी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
lमुकुल रॉय के टीएमसी में जाने बाद अटकलों का बाजार गर्म
मुकुल रॉय के टीएमसी के जाने बाद के बाद बीजेपी के कई नेताओं के वापस टीएमसी में शामिल होने की बात कही जा रही है। दरअसल इस हफ्ते की शुरुआत में, टीएमसी के नेता राजीव बनर्जी, जो चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुए थे, वह भी कोलकाता में दिलीप घोष की ओर से बुलाई गई एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं हुए थे।