अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

ऐसा ही हो, उत्तर प्रदेश , केरल बन जाये

Share

सुशांत तिवारी

योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को डरा रहें हैं कि बीजेपी के विधानसभा चुनाव में हारने के बाद, उत्तर प्रदेश, केरल बन जायेगा, हम सभी चाहेंगे कि ऐसा ही हो, उत्तर प्रदेश , केरल बन जाये

केरल में गरीबों की आबादी,
राज्य की कुल आबादी का 0.71% है
यह देश में सबसे कम हैं

गौर कीजिये इस मानचित्र पर,
देश के विभिन्न राज्यों में
कितने प्रतिशत गरीब लोग रहतें हैं
देश की कुल आबादी का
लगभग 25.01% हिस्सा गरीब है

देश के 10 राज्यों में ,
इन राज्य की कुल 25% से
ज्यादा जनसंख्या गरीब है

6 राज्यों में , उन राज्य की
कुल आबादी की 15% से ज्यादा और
25% से कम जनसंख्या, गरीब है

8 राज्यों में , गरीबी आबादी का हिस्सा
उस राज्य की कुल जनसंख्या का
5% से ज्यादा और 15% से कम है

4 राज्यों में, गरीब आबादी
उस राज्य की कुल जनसंख्या का 5% कम है

केंद्र-शासित प्रदेशों में .
दादरा-नगर हवेली में गरीब आबादी,
क्षेत्र की कुल जनसंख्या का 27.36% है,
जोकि राष्ट्रीय औसत 25.01% से ज्यादा है

जम्मू-कश्मीर में गरीब आबादी,
क्षेत्र की कुल जनसंख्या का 12.56% है,

दमन-दीव में गरीब आबादी,
क्षेत्र की कुल जनसंख्या का 6.82% है,

4 केंद्र-शासित प्रदेश –
दिल्ली, अंदमान-निकोबार,
लक्षदीप और पुंडूचेरी
इन केंद्र-शासित प्रदेशों में गरीब आबादी,
क्षेत्र की कुल जनसंख्या का 5% से कम है

केंद्र-शासित प्रदेश – पुंडूचेरी में गरीब आबादी,
क्षेत्र की कुल जनसंख्या का 1.72% है

सुशांत तिवारी

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें