अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

यह मेहनत की लूट है

Share

आप बिना मेहनत किये अमीर बन जाते हैं
मेहनतकश मजदूर किसान
कड़ी मेहनत के बाद भी गरीब बना रहता है
यह मेहनत की लूट है

आपके बाप दादा ने ज़मीनों पर कब्ज़ा कर लिया था
इसलिए आज आप ज़मीन के मालिक हैं और अमीर हैं
मजदूर और किसान जब भी अपना अधिकार मांगता है
तो आपकी पुलिस मजदूरों और किसानों को मारती है

यह एक तरह का युद्ध है

आपने गरीब के खिलाफ़ युद्ध छेड़ दिया है
आप मेहनत और संसाधनों पर
गैरकानूनी कब्ज़े के बल पर अमीर बने बैठे हैं
इसलिए जो गरीब हैं वो
अपनी गलती से गरीब नहीं हैं
उन्हें गरीब बने रहने पर मजबूर किया गया है

गरीबों के विरुद्ध एक युद्ध जारी है

आप लगातार गरीबों पर हमला कर रहे हैं
आपके ज्यादातर अर्ध सैनिक बल
गरीबों के और आदिवासियों के इलाकों में भेज दिए गए हैं

भगत सिंह ने कहा था कि
हां हम इस युद्ध में शामिल हैं
हम जनता की तरफ से आपको
इस युद्ध का जवाब दे रहे हैं

भगत सिंह ने कहा था कि
आप हमें युद्ध बंदी मानिये और
हमें फांसी देने की बजाय
गोली से उड़ा दीजिए

भगत सिंह ने कहा था कि
यह युद्ध अंग्रेजों के जाने के बाद भी चलता रहेगा
जब तक मेहनतकश की मेहनत और
उत्पादन के साधनों पर अमीरों की लूट
जारी है यह युद्ध जारी रहेगा

अब फैसला आपको करना है
कि आप इस युद्ध में किसकी तरफ हैं ?

आप अगर मज़े में हैं
और देश के करोड़ों गरीबों की हालत से
आपको कोई फर्क नही पड़ता
तो आप हमलावरों के साथ हैं

युद्ध में निष्पक्ष कोई नही होता
निष्पक्ष होना भी चालाकी भरा
एक राजनैतिक फैसला होता है

  • हिमांशु कुमार
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें