अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

इस स्टाॅक ने निवेशकों को किया मालामाल! एक साल में ही 1 लाख बन गए 47 लाख रुपये

Share

नई दिल्ली. भारतीय शेयर मार्केट में साल 2021 निवेशकों के लिए अब तक लकी साबित हो रहा है. इस साल बड़ी संख्या में ऐसे स्टॉक देखे गए हैं, जिन्होंने एक साल में ही शेयर होल्डर्स के पैसे को दोगुना से भी ज्यादा कर दिया है. इन मल्टीबैगर शेयर में ज्यादातर स्मॉल कैप और मिड कैप (Mid Cap)के शेयर शामिल हैं. हालांकि, इस बीच कुछ SME स्टॉक भी मल्टीबैगर शेयर की लिस्ट में शामिल होने में कामयाब रहे हैं.

इस साल निवेशकों के पैसे को दोगुना करने वाले शेयर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो कई ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने अपने शेयर होल्डर्स को कई गुना फायदा दिया है. इसमें से एक है- गीता रिन्यूएबल एनर्जी के शेयर . इसने पिछले एक साल में 4600 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ दी है.

Gita Renewable Energy शेयर प्राइज हिस्ट्री
शुक्रवार को गीता रिन्यूएबल एनर्जी शेयर की कीमत 5 प्रतिशत के अपर सर्किट पर पहुंच गई. पिछले पांच मार्केट सत्रों के दौरान यह 21.50 प्रतिशत बढ़कर 214 रुपए प्रति इक्विटी शेयर स्तर से बढ़कर 260 अंक पर आ गया. पिछले एक महीने की अवधि में, गीता रिन्यूएबल एनर्जी शेयर की कीमत 175 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि ये 93.60 प्रति स्टॉक मार्क से बढ़कर 260 के स्तर पर पहुंच गई है.

6 माह में ही 2285 प्रतिशत का इजाफा
इसी तरह पिछले 6 महीनों में ये एनर्जी स्टॉक प्राइज ₹10.90 अंक से बढ़कर ₹260 हो गया है. इसके शेयर होल्डर्स को लगभग 2285 प्रतिशत का फायदा हुआ. हालांकि, पिछले एक साल की अवधि में, इस एनर्जी स्टॉक में ₹5.50 प्रति स्टॉक स्तर से ₹260 के स्तर तक उछल आया. शेयर होल्डर्स को लगभग 4627 प्रतिशत का फायदा हुआ.

5 दिन 1 लाख के हुए ₹1.21
गीता रिन्यूएबल एनर्जी शेयर प्राइज इतिहास से संकेत लेते हुए, अगर किसी इनवेस्टर्स ने 5 दिन पहले ₹1 लाख का निवेश किया होता और इस अवधि के दौरान इनवेस्टमेंट जारी रहता, तो उसका एक लाख रुपए ₹1.21 लाख हो जाता. इसी तरह अगर एक निवेशक ने एक महीने पहलेप इस एनर्जी काउंटर में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹2.77 लाख हो जाता, जबकि पिछले 6 महीनों में, एक ₹1 लाख ₹23.85 लाख हो जाता.

यदि कोई निवेशक एक साल पहले इस BSE लिस्टेड एनर्जी स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता और पूरी अवधि के लिए इसमें निवेश किया था, तो इसका ₹1 लाख ₹47.27 लाख हो गया होता
(डिस्क्लेमर: मार्केट इंवेस्टमेंट बाजार रिस्क जोखिमों के अधीन है. निवेशक पैसा लगाने से पहले एक्सपर्ट से सलाह करें.

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें