अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

जुड़वां बहनों ने पति भी चुने जुड़वां

Share

नई दिल्ली। किसी भी घर में जुडवां बच्चा पैदा होना ना सिर्फ मां-बाप के लिए बेहद खास होता है बल्कि ऐसे भाई-बहन, बहन-बहन, या फिर भाई-भाई के लिए भी यह रिश्ता स्पेशल होता है.
ओरेगन नाम के देश में ऐसी ही जुड़वां बहनें, वेनेसा)और केरिसा डी’अर्पिनो ने अपने लिए लाइफ पार्टनर भी जुड़वां पुरुषों को ही ढूंढा है. दोनों जुड़वां बहनें जुड़वां भाइयों, लुकास और जैकब सीलबी को डेट कर रही हैं, और चारों मेडफोर्ड में एक साथ रहते हैं.
जून 2020 में एक-दूसरे से मिलने के बाद से, उन्होंने कहा कि उनकी 75% डबल डेट ही हुई है और वे लोग अक्सर लोगों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करते हैं.

वेनेसा डी’अर्पिनो ने कहा, “जब हम चारों एक साथ होते हैं, तो लोग हमसे कुछ पूछते नहीं है लेकिन वो हमें घूरते जरूर हैं. युवती ने कहा मैने सोचा हम जैसे हैं ठीक हैं, ‘हां हम जुड़वां हैं.’ वे जैसे हैं, वैसे ठीक हैं.
चारों साथ रहने से पहले वेनेसा डी’अर्पिनो ने कहा वो अपनी बहन के साथ ओरेगन विश्वविद्यालय में धावक थीं और सीलबी भाई वाशिंगटन में धावक थे. अब सभी मेडफोर्ड अपार्टमेंट में एक साथ रहते हैं.
चारों अब इसी तरह के क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, क्योंकि डी’अर्पिनो बहनें निजी प्रशिक्षक हैं और सीलबी भाई स्पोर्ट्स मेडिसिन के क्षेत्र में काम करते हैं.
जैकब ने कहा, “मैं संयोगों में विश्वास करता हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि क्या मैं इस बात पर विश्वास कर सकता हूं कि कई घटनाएं लगातार हो रही हैं.”
जैकब ने कहा कि यह “ईश्वरीय हस्तक्षेप” है जिस वजह से वो पहली बार जुड़वां बहनें, वेनेसा और केरिसा डी’अर्पिनो से मिले थे.
उन्होंने कहा एक बड़ा संयोग तब बना जब हम दोनों भाइयों ने उसी समय मेडफोर्ड में नौकरी स्वीकार कर ली जब डी’अर्पिनो बहनें महामारी के दौरान ग्रांट पास के लिए घर आईं हुई थी और हमारी मुलाकात एक साथ हो गई.

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें