उज्जैन. उज्जैन में 12 साल की नाबालिग बच्ची के साथ हुई हैवानियत की घटना के बाद कांग्रेस प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गई है। पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और अब राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर इस घटना को भयावह बताते हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने 12 साल की बच्ची के साथ हुए भयावह अपराध को भारत माता के हृदय पर आघात बताया है। बता दें कि 12 साल की बच्ची रेप का शिकार होने के बाद घंटों तक बिना कपड़ों के खून से लथपथ हालत में भटकती रही और किसी ने उसकी मदद नहीं की।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर बोला हमला
राहुल गांधी ने उज्जैन में नाबालिग बच्ची के साथ हुई रेप की घटना को लेकर ट्वीट कर लिखा है- मध्य प्रदेश में एक 12 साल की बच्ची के साथ हुआ भयावह अपराध, भारत माता के हृदय पर आघात है। महिलाओं के खिलाफ अपराध और नाबालिग बच्चियों के खिलाफ हुए दुष्कर्म की संख्या सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में है। इसके गुनहगार वो अपराधी तो हैं ही जिन्होंने ये गुनाह किए। साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार भी है, जो बेटियों की रक्षा करने में अक्षम है। न न्याय है, न कानून व्यवस्था और न अधिकार – आज, मध्य प्रदेश की बेटियों की स्थिति से पूरा देश शर्मसार है। मगर, प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री में बिल्कुल शर्म नहीं है – चुनावी भाषण, खोखले वादों और झूठे नारों के बीच बेटियों की चीखें उन्होंने दबा दी हैं।
कमलनाथ बोले- ये घटना प्रशासन और समाज के माथे पर कलंक
इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी ट्वीट कर उज्जैन में बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की घटना को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- उज्जैन में एक छोटी बच्ची के साथ अत्यंत क्रूरतापूर्ण दुराचार का मामला देखकर रूह कांप जाती है। 12 साल की बेटी के साथ जिस तरह का दुष्कृत्य हुआ और जिस तरह से वह अर्धनग्न अवस्था में शहर के कई इलाकों में भागती रही और फिर बेहोश होकर सड़क पर गिर गई, उससे मानवता शर्मसार हो जाती है।
ऐसी जघन्य घटना प्रशासन और समाज के माथे पर कलंक है।
– मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि क्या आप सिर्फ चुनाव ही लड़ते रहेंगे और झूठी घोषणाएं ही करते रहेंगे?
– क्या आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनी बेटियों की तस्वीरों से पूरे मध्य प्रदेश के होर्डिंग भर देंगे, लेकिन मासूम बेटियों की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं देंगे?
– जिस बेटी के साथ यह दरिंदगी हुई क्या वह लाडली लक्ष्मी और लाडली बहना नहीं है?
– मुख्यमंत्री जी उज्जैन में पहले भी दो छोटी बच्चियों के साथ क्रूरतापूर्ण दुष्कृत्य हुआ था।
– प्रदेश में ऐसी क्रूर घटनाओं की पुरावृत्ति बताती है कि मध्य प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो चुका है।
– मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री के होते हुए भी मुख्यमंत्री विहीन हो चुका है। अपराधी निरंकुश है और जनता परेशान है।
– मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए और पीड़िता को समुचित उपचार के साथ ही एक करोडं रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
ये कैसे इंसान ? रेप के बाद बिना कपड़ों के ढाई घंटे भटकती रही, लोग देखते रहे
महज 12 साल की बच्ची तन ढांकने के लिए कपड़े देने की मदद मांगती रही..गिड़गिड़ाती रही की कोई पुलिस को बुला दो लेकिन लोग तमाशबीन बने रहे, उसकी मदद करने की जगह उसे ऐसे देख रहे थे जैसे मानो उसने कोई बड़ा गुनाह कर दिया है। करीब ढाई घंटे तक बिना कपड़ों के घूमने के बाद जब वो बेहोश हो गई तो किसी ने पुलिस को सूचना दी और जब डायल 100 घायल हालत में रोड किनारे पड़ी बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंची तो पता चला कि उसके साथ दरिंदगी हुई है।
बच्ची के साथ हैवानियत
हैवानियत का शिकार हुई 12 साल की बच्ची सोमवार को उज्जैन के मुरलीपुरा क्षेत्र में सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में बिना कपड़ों के मिली थी। डॉक्टर्स ने उसके साथ रेप की पुष्टि की है और उसे गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया था। जहां अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बच्ची भोजपुरी भाषा बोल रही है और उसने बताया है कि वो यूपी के प्रयागराज के पास के गांव की रहने वाली है। हालांकि बच्ची की मानसिक हालत ठीक नहीं है जिसके कारण वो अभी अपने माता-पिता के बारे में कुछ नहीं बता पा रही है और न ही उसके साथ हैवानियत करने वाले के बारे में कुछ बोल पा रही है।
मां के साथ हैवानियत की बात भी बताई
अस्पताल में भर्ती बच्ची ने पुलिस और एक्सपर्ट्स को ये जरुर बताया है कि उसकी मां के साथ भी रेप हुआ है। वह किसी तरह अपनी जान बचाकर भागी थी। वहीं पुलिस और साइबर टीम मामले की बारीकी से जांच में जुट गई है। शहर के अलग अलग इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं जिससे आरोपी का सुराग लगाया जा सके। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक ऑटो ड्राइवर को भी हिरासत में लिया और उससे पूछताछ में जुटी हुई है।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
वहीं पीड़ित बच्ची का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जो हैरान कर देने वाला है। वीडियो में पीड़ित बच्ची बिना कपड़ों के एक कॉलोनी में नजर आ रही है। वो घर के दरवाजे पर खड़े एक व्यक्ति के पास भी जाती है और मदद मांगती है लेकिन व्यक्ति उसकी कोई मदद नहीं करता है और उसे आगे जाने के लिए कह देता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद ये सवाल उठ रहा है कि आखिर ये कैसी इंसानियत है जो एक दर्द से तड़प रही बिना कपड़े की बच्ची को तन ढांकने के लिए कपड़े तक नहीं दे पा रही है।