अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

अंडर ब्रिज क्रमांक 234 का निर्माण रद्द करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने स्टेशन अधीक्षक को दिया ज्ञापन

Share

*अंडर ब्रिज से होने वाली समस्याओं को हल करने का विश्वास दिलाया स्टेशन अधीक्षक ने*

इंदौर।पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल द्वारा  मंडल के बालोदा स्टेशन के नजदीक  बनाये जा रहे अंडरब्रिज क्रमांक 234 से होने वाली परेशानी क्षेत्र के किसानों ने आज संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर इंदौर रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक ऑडी आम पश्चिम रेलवे के नाम ज्ञापन दिया तथा उक्त अंडर ब्रिज तत्काल रद्द करने की मांग की ।स्टेशन अधीक्षक श्री हरेराम मीणा ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि ठेकेदारों को निर्देश  के साथ ही निर्माण की अनुमति, टेंडर दिए गए हैं कि पानी भरने जैसी समस्याएं नहीं आना चाहिए और यदि आती है तो उसका निराकरण भी ठेकेदार को ही करना होगा ।प्रतिनिधिमंडल में रामस्वरूप मंत्री, हरिओम सूर्यवंशी,लाखन सिंह डाबी, जितेंद्र सिंह पवार आदि शरिक थे ।

 दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि अंडर ब्रिज के निर्माण को लेकर सांवेर  तहसील की तीन पंचायत और आठ गांवों के ग्रामीणों ने आपत्ति की है ।  लेकिन रेलवे द्वारा इस विरोध और आपत्ति को नजरअंदाज कर अंडर ब्रीज का निर्माण शुरू कर दिया गया है। 

   किसानों का कहना था कि रेलवे में अब तक जहां-जहां अंडर ब्रिज बनाए हैं वहां से आवागमन बाधित हो रहा है तथा पानी भर जाने से गाड़ियों से निकलना भी मुश्किल है । किसान भुक्तभोगी है इसलिए ही वे इस अंडरब्रिज के बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं ।इसलिए हम मांग करते हैं कि- किसानों की परेशानी को देखते हुए इस अंडरब्रिज का निर्माण तत्काल रोका जाए  ।  

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता रामस्वरूप मंत्री, बबलू जाधव, शैलेंद्र पटेल, लाखन सिंह डाबी आदि ने कहा है कि अंडर ब्रिज को लेकर किसानों का अनुभव खराब रहा है और रेलवे एक बार ब्रिज बनाने के बाद उसे देखते भी नहीं है और शिकायतों का भी निराकरण नहीं करती है।

इसी कारण ग्रामीण अंडर ब्रिज के   विरोध में है जहां-जहां ब्रिज बने हैं वहां वहां जल जमाव के अतिरिक्त अंधेरा भी रहता है, उससे कभी भी कोई घटना हो सकती है। संयुक्त किसान मोर्चा में चेतावनी की है कि यदि अंडर ब्रिज का निर्माण करने की फिर भी कोशिश होती है किसान  एकजुट होकर विरोध करेंगे ।

Add comment

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें