भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में विराट कोहली नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई ने उन्हें बायो बबल से 10 दिन का ब्रेक दिया है। विराट भारत के अफ्रीका दौरे से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। नवंबर के महीने में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट के बाद वे तीन वनडे सीरीज का भी हिस्सा थे। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और दो टी-20 मैच में भी विराट टीम इंडिया में शामिल रहे हैं।
पिछले ढाई महीने में कोहली कुल मिलाकर तीन टेस्ट, छह वनडे और दो टी-20 मैच खेल चुके हैं। इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है। विराट के बाहर जाने पर श्रेयस अय्यर को तीसरे टी-20 मैच में मौका मिल सकता है।
तीसरे टी-20 से पहले घर पहुंचे विराट
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार विराट कोहली तीसरे टी-20 मैच से पहले अपने घर पहुंच चुके हैं। वह श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैच की सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। यह सीरीज 24 फरवरी को लखनऊ में शुरू होगी। वहीं टी-20 सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच धर्मशाला में खेला जाएगा।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया “हां, विराट शनिवार की सुबह अपने घर निकल चुके हैं, क्योंकि भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है। बीसीसीआई ने यह तय किया है कि तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों को समय-समय पर बायो बबल से ब्रेक दिया जाएगा ताकि वे मानसिक रूप से फिट रह सकें। साथ ही वर्कलोड भी ज्यादा न हो।”