पटना. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव की बिमारी का इलाज कराने के बाद लंबे समय के बाद पटना पहुंचे. इसके तुरंत बाद वह अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों का हालचाल जाना तो JDU ने तेजस्वी यादव पर जुबानी हमला तेज करते हुए ये सवाल पूछ लिया कि नेता प्रतिपक्ष की आखिर नींद टूट ही गई. उन्हें बिहार की जनता की याद आ गई. JDU विधान परिषद सदस्य ने तो तेजस्वी यादव पर अपने अंदाज में हमला बोला है. उन्होंने तेजस्वी यादव से पलायन रोकने का फार्मूला भी पूछ डाला.
JDU नेता नीरज कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा कि बिहार में पलायन की समस्या बढ़ गई है, ये हम भी मानने को बाध्य हो गए हैं. ये अहसास हमें तब हुआ, जब हर बार बिहार में कोई समस्या आती है और बिहार वासी परेशान होते हैं तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार से पलायन कर जाते हैं. जैसे ही बिहार में हालात अनुकूल हो जाता है, तेजस्वी यादव टपक जाते हैं. तेजस्वी जी पलायन को रोकने का ये नायाब फ़ार्मूला आप ही दे सकते हैं.
जब लोग मर रहे थे तो तेजस्वी गायब थे: जेडीयू
JDU के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए सवाल पूछा है की तेजस्वी यादव अपने क्षेत्र की जनता के कितने करीब हैं, इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की कई महीने के बाद अपने विधान सभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे, विधानसभा चुनाव जितने के बाद मात्र एक बार किसी की शादी समारोह में थोड़ी देर के लिए गए थे, उसके बाद से तेजस्वी यादव ने एक बार भी मुड़कर राघोपुर की ओर नही देखा. कोरोना काल में जिस वक़्त उनके क्षेत्र में लोग परेशान थे मर रहे थे, उस वक़्त भी ग़ायब थे और अब जब उन्हें लगा की कही राघोपुर की जनता भूल ना जाए इस वजह से बाढ़ का बहाना बना घूमने चले गए.
पलायनवादी तो नीतीश कुमार हैं: आरजेडी
JDU के तेजस्वी यादव पर हमला बोलने पर राजद के तरफ़ से भी पलटवार हुआ. राजद के मुख्य प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र कहते है JDU के लोगों का डर स्वाभाविक है. क्योंकि तेजस्वी के आने की ख़बर से ही नीतीश कुमार दिल्ली रवाना हो गए. आंख की बीमारी का इलाज करवाने. अब जब तेजस्वी यादव कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे थे और अपने पिता का इलाज और देखभाल कर रहे थे. इसी वजह से पटना आने में लेट हुई, लेकिन उनके निर्देश के मुताबिक राजद के नेता से लेकर समर्थक तक जनता के बीच रहकर जनता की सेवा कर रहे थे. पलायनवादी तो नीतीश कुमार हैं.