Site icon अग्नि आलोक

उतर कर आसमान  से जब  किरन जमीन को छूती हैं

Share

सरल कुमार वर्मा

उतर कर आसमान से जब किरन जमीन को छूती हैं
बेपनाह मोहब्बत से नजर अल्साई कली को छूती है

कुदरत ने तो किया था जहां सब के लिए रोशन
गुनाह उनने किया जिन्होंने मिलकर रोशनी लूटी है

इंसान है तो लाजिमी है दिल में ख्वाहिश का होना
ख्वाहिशों पर पहरा दौलत का और तसल्ली झूठी है

चाहा जिन्होंने दौलत से इस दुनिया को संवारना
अपने सिर रख ताज कहा सब की किस्मत फूटी है

किसी के हक में न थी कोई वसीयत दुनिया की”सरल”
कहीं मेहरबां है चांदनी चांद की किसी की छत टूटी है
सरल कुमार वर्मा
उन्नाव,वर्मा
9695164945

Exit mobile version