भोपाल। खंडवा लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों में ही दलों में प्रत्याशी चयन मुसीबत बनता जा रहा हैं। यही नहीं इस बीच निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने भी अपनी पत्नी जयश्री सिंह के लिए टिकट की दावेदारी कर घमासान बढ़ा दिया है। पत्नी के टिकट के लिए शेरा दिल्ली तक दौड़ लगा चुके हैं। दरअसल शेरा का कहना है कि खंडवा लोकसभा सीट पर किसी भी तरह के सर्वे में जयश्री सिंह का ही नाम पक्का है। ऐसे में उनकी दावेदारी मजबूत है। हालांकि अब तक उपचुनाव के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। विधायक शेरा अपनी पत्नी के लिए टिकट के लिए जिस तरह की लॉबिंग दिल्ली से भोपाल तक कर रहे हैं वे लगातार विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं साथ ही वे क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से भी सतत संपर्क में है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि जयश्री सिंह को टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय भी मैदान में उतर सकती हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली से लौटकर हाल ही में फिर से शेरा ने अपनी पत्नी की दावेदारी को मजबूत बताया है। शेरा की माने तो इस बारे में उनकी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जे साथ ही प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक से चर्चा हो चुकी है। साथ ही क्षेत्र के विधायकों से भी मुलाकात की जा रही है।
अरुण के यहां निमाड़ के नेताओं का जमावड़ा
बहरहाल खंडवा से प्रबल दावेदारी जता रहे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव के निवास पर आदिवासी दिवस पर धरने पर आए निमाड़ के नेताओं के मिलने का तांता लगा रहा। बता दें कि पिछले सप्ताह ही यादव ने दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक से मुलाकात कर खंडवा से अपनी दावेदारी पर चर्चा की थी।
दिल्ली दौरे से गरमाई राजनीति
खंडवा से उम्मीदवारी जता रहे नेताओं की भोपाल से दिल्ली तक दौड़ जारी है। वही जयश्री सिंह की उम्मीदवारी को लेकर निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा आश्वस्त हैं। पिछले दिनों वे भी दिल्ली पहुंच गए थे और उन्होंने कमलनाथ और वासनिक से मुलाकात कर पत्नी जयश्री सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने का पक्ष रखा था। यही नहीं उनकी इस मुलाकात से दिल्ली में भी कांग्रेस के भीतर खंडवा को लेकर अंदरूनी राजनीति गरमाई रही।