अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

 इंदौर की सुरक्षा पर सवाल….नहीं रुक रही लूट की घटनाएं

Share

इंदौर के तुकोगंज इलाके में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज लूट की घटना घटी जिसमें एक बिजनेसमैन कमलेश अग्रवाल और उनके भतीजे दिशांत अग्रवाल के साथ-साथ उनके पड़ोसी पिकेश शाह को बदमाशों ने निशाना बनाया। इसमें 8 लाख रुपए का सामान लूटने की बात सामने आई है। पिछले एक साल में इंदौर में लूट की कई बड़ी घटनाएं हुई हैं और पुलिस और प्रशासन के दावे फेल नजर आते हैं। पंजाब नेशनल बैंक में घटी लूट की घटना के बाद भी कई घटनाएं लगातार होती रहीं लेकिन पुलिस का सिस्टम इन घटनाओं को रोक नहीं पाया। कई बड़ी घटनाओं में तो अभी तक आरोपियों को पकड़ा भी नहीं गया है। 

बड़ी घटनाएं
1. 16 जुलाई 2024
पंजाब नेशनल बैंक में लुटेरे ने हवाई फायर कर बैंक में आतंक फैला दिया। वहां से करीब 7 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। बाद में लुटेरा अरूण सिंह पकड़ा गया जो खुद एक सिक्योरिटी गार्ड था।
2. 3 अगस्त 2024

बाइक पर आए नकाबपोश बदमाशों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो कर्मचारियों से 35 लाख रुपये लूट लिए। इसमें रिपोर्ट लिखवाने वाले कर्मचारी ही आरोपी निकले। पुलिस ने कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

आज सुबह फिर हुई घटना
टीआई जितेंद्र यादव के मुताबिक आज इंदौर में हुई घटना के दौरान तीनों लोग एक पारिवारिक कार्यक्रम के चलते बिल्डिंग के बाहर अपनी गाड़ियां निकलवा रहे थे, जब दो बदमाश वहां पहुंचे और चाकू की नोक पर उनसे कीमती आभूषण छीनकर फरार हो गए। तुकोगंज पुलिस स्टेशन के अनुसार, यह वारदात सुबह करीब साढ़े सात से आठ बजे के बीच रेसकोर्स रोड पर हुई। कमलेश अग्रवाल, जो बिल्डिंग निर्माण के व्यवसाय से जुड़े हैं, अपने परिवार के कार्यक्रम की तैयारियों में व्यस्त थे। इसी दौरान दो अज्ञात बदमाश वहां आए और चाकू दिखाकर कमलेश और उनके भतीजे दिशांत से सोने की तीन चेन, तीन अंगूठियां और दो ब्रेसलेट उतरवा लिए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपये बताई जा रही है। इस लूट के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।

पड़ोसी की सोने की चेन और अंगूठी छीन ली
घटना के समय उनके पड़ोसी पिकेश शाह ने भी लूट का विरोध करने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उनसे भी उनकी सोने की चेन और अंगूठी छीन ली। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। तुकोगंज पुलिस के टीआई जितेंद्र यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है, और पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए टीमों को सक्रिय कर दिया है।

Add comment

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें