अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

 इंदौर में नए साल के जश्न की धूम:मंदिरों में सुबह से भीड़, होटलों में आए इंटरनेशनल डीजे और आर्टिस्ट

Share

इंदौर में नए साल का जश्न बड़े धूमधाम से मन रहा है। 2024 की विदाई और 2025 के स्वागत के लिए शहर में कई जगह आयोजन रखे गए हैं। फैमिली, फ्रेंड्स और अन्य लोग होटल, पब, बार, डिस्को, रिसॉर्ट और रेस्त्रां में आयोजित होने वाली पार्टियों में शामिल हो रहे हैं। ये आयोजन खासतौर पर साल के आखिरी दिन को यादगार बनाने के लिए किए गए हैं। कुछ लोग घर पर तो कुछ लोग बाहर अपने दोस्तों और परिवार के साथ नए साल का स्वागत कर रहे हैं। कई लोग पर्यटन स्थलों और तीर्थ स्थलों पर भी नए साल का स्वागत करने के लिए सपरिवार रवाना हो गए हैं। शहर के मंदिरों में इस दिन विशेष ध्यान और भजन संध्या के साथ-साथ योग, जुंबा और कैंपिंग जैसी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

इंदौर में नए साल के जश्न की धूम मचने वाली है। शहरभर में होटल, रेस्त्रां, पब और मंदिरों में विशेष आयोजन होंगे। इस मौके पर लोग पार्टी, धार्मिक अनुष्ठान और रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यों के माध्यम से नए साल का स्वागत करेंगे।

होटलों ने बुलाए इंटरनेशनल डीजे
शहर के सराफा और छप्पन दुकान जैसे प्रमुख खाने-पीने के ठिकानों पर भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है। नए साल के जश्न का हिस्सा बनने के लिए शहर के कई होटल, रेस्त्रां और रिसॉर्ट्स ने विशेष थीम आधारित पार्टियों का आयोजन किया है। इन पार्टियों में डीजे और डांसर्स को बुलाया गया है, साथ ही सिंगर्स और बैंड्स भी म्यूजिक के साथ कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे। होटल एसेंशिया, सयाजी, द पार्क होटल, मैरियट, द ग्रैंड शेरेटन, रेडिसन, होटल वॉव, श्रीमाया, नखराली ढाणी और चौखी ढाणी जैसे बड़े रेस्त्रां और होटलों में नववर्ष के लिए रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए हैं। होटल एसेंशिया में तीन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें से सबसे बड़ा आयोजन रशियन इंटरनेशनल डीजे केटरिन का होगा, जिसमें टेक्नो और बॉलीवुड म्यूजिक का संगम होगा। इसके अलावा विशाल पुल साइड पर डीजे का कार्यक्रम और लाइव बैंड प्रज्ञा का भी आयोजन किया जाएगा। 

मंदिरों में भी सुबह से भीड़
श्री खजराना गणेश मंदिर की प्रबंध समिति ने मंदिर के पट रात 10 बजे बंद करने का निर्णय लिया है। हालांकि 1 जनवरी से भगवान खजराना गणेश के दर्शन ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 बजे से होंगे। आज सुबह से ही शहर के विभिन्न मंदिरों में भी भक्तों का तांता लगने लगा है। कई श्रद्धालु महाकाल के दर्शन के लिए भी पहुंच रहे हैं। इंदौर में रणजीत हनुमान, बड़ा गणपति और अन्नपूर्णा मंदिर में भी खासी भीड़ है। 

सुबह से जागरूक कर रही ट्रैफिक पुलिस
नए साल के जश्न में शहर की महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। यह शहर के प्रमुख चौराहों पर वाहन चलाने के दौरान सावधानी बरतने की अपील कर रही हैं। वे यातायात नियमों का पालन करने, शराब पीकर वाहन न चलाने और हेलमेट पहनने की चेतावनी भी दे रही हैं।

रात 12 बजते ही शुरू होगा रक्तदान
साथ ही, शहर के युवा रक्तदान कार्यक्रमों में भी सक्रिय रूप से भाग लेंगे। समाजिक कार्यकर्ता अशोक नायक ने भी ‘आओ नया साल मनाएं किसी की जिंदगी बचाकर’ कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसमें वे 31 दिसंबर की रात 12 बजते ही रक्तदान करेंगे।

Add comment

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें