साल 2006 में हॉलीवुड को अपना अब तक का आखिरी जेम्स बॉन्ड डेनिलय क्रेग मिला था. फिल्म कैसीनो रॉयल से शुरू हुआ डेनियल का ये सफर जेम्स बॉन्ड सीरीज की क्वांटम ऑफ सॉलेस, स्काईफॉल, स्पेक्टर और 2021 की नो टाइम टू डाई पर खत्म हुआ.डेनियल क्रेग ने उनके किरदार जेम्स बॉन्ड को मिले ‘लाइसेंस टू किल’ को 3 साल पहले ही सरेंडर कर दिया है. हालांकि, जैसा कि होता है वैसा ही फिर से शुरू हो चुका है. यानी जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने के लिए अगले चेहरे की तलाश.
जेम्स बॉन्ड डेनियल क्रेग का क्या कहना है इस तलाश पर
जेम्स बॉन्ड बन चुके डेनियल क्रेग ने हाल में ही वैरायटी से बातचीत में इस तलाश को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है कि अगला 007 एजेंट कौन बनता है. उनसे पूछ गया कि वो किस एक्टर को अगले जेम्स बॉन्ड के तौर पर देखना चाहेंगे.
इसके जवाब में डेनियल ने कहा, ”मेरे पास इसके जवाब के लिए सिर्फ तीन शब्द हैं- मुझे परवाह नहीं. बता दें कि डेनियल ने कुल 5 बार जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाया है.
कौन होगा अगल जेम्स बॉन्ड?
डेनियल के पहले ये भूमिका शॉन कॉनरी, डेविड निवेन, जॉर्ज लेजनबी, रोजर मूर, टिमथी डॉल्टन और पियर्स ब्रॉसनन ये भूमिका निभा चुके हैं. अब सवाल ये है कि आखिर अगला 007 एजेंट कौन होगा, जिसे ‘लाइसेंस टू किल’ मिलेगा.
हालांकि, ऐसी कई खबरें आई हैं कि जेम्स बॉन्ड के लिए इदरीस एल्बा, टॉम हार्डी, ल्यूक इवांस, रिचर्ड मैडन, थियो जेम्स, और किलिय मर्फी से इस भूमिका के लिए बातचीत की गई है. लेकिन इसकी कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है.
डेनियल का वर्कफ्रंट
डेनियल बहुत जल्द अपनी रोमांटिक कॉमेडी क्वीर में दिखेंगे. ये फिल्म 13 फरवरी 2025 को रिलीज होगी. इसके अलावा वो नाइव्स आउट के तीसरे पार्ट में फिर से अपने डिटेक्टिव वाले किरदार में दिखने वाले हैं.
.
Add comment