*बौद्ध गया मुक्ति आन्दोलन के समर्थन में कोली/कोरी समाज ने राष्ट्रपति के नाम दिया सम्भागायुक्त को ज्ञापन*
इन्दौर । महाबौद्धि विहार, बौद्ध गया में बौद्ध भिक्षु एवं उपासकों द्वारा बीटीएमसी एक्ट 1949 को समाप्त करने एवं महाबौद्धि महाविहार का प्रबंधन बौद्ध भिक्षुओं के हाथों में सौंपे जाने के लिए चलाए जा रहे महाबौद्धि विहार मुक्ति आन्दोलन के समर्थन में कोली/ कोरी समाज के विभिन्न समुदाय एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा बौद्ध उपासकों ने अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कश्यप की सहमति एवं निर्देशन में कोली समाज के राष्ट्रीय सदस्य एवं अखिल भारतीय वीरांगना झलकारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश महावर कोली के नेतृत्व में
सम्भागायुक्त कार्यालय पर एकत्रित होकर महामहीम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपती मुर्मु के नाम सम्भागायुक्त दीपक सिंह को ज्ञापन भेंट किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कोली/ कोरी समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी बौद्ध उपासक मौजूद थे।
उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय वीरांगना झलकारी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश वर्मा दानिश एवं मालवा प्रांताध्यक्ष ईश्वरलाल सोनोटिया ने बताया कि भारत की पावन भूमि लुम्बनी में जन्म लेकर समूचे विश्व में सत्य, अहिंसा, करूणा, समता, ममता और बंधुत्व तथा शांति का मार्ग प्रशस्त करने वाले महाकारूणिक तथागत भगवान गौतम बुद्ध की तपोभूमि महाबोद्धि विहार की मुक्ति तथा बीटीएमसी एक्ट 1949 को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने तथा महाबोद्धि, महाविहार बौद्धगया का प्रबंधन बौद्ध भिक्षुओं एवं उपासकों के हाथों में सौंपे जाने की मांग को लेकर बौद्धगया में चलाए जा रहे महाबौद्धि विहार मुक्ति आन्दोलन के समर्थन में अब तथागत भगवान गौतम बुद्ध के वंशज कोली / कोरी समाज ने भी एक कदम आगे बढ़ाते हुए चरणबद्ध आन्दोलन करने का निर्णय लिया है, तथा इस देश व्यापी आन्दोलन का समर्थन करते हुए कोली/कोरी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने बौद्ध विहार मुक्ति आंदोलन का समर्थन करते हुए कोली / कोरी समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा महामहीम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपती मुर्मु के नाम इन्दौर के सम्भागायुक्त दीपक कुमार को ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर महांसघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रहलाद टाटवाल, सम्भागीय अध्यक्ष ओमप्रकाश धीमान, कोरी / कोली समाज महापंचायत के संयोजक कैलाश चंद चौधरी, आदर्श वस्त्रकार कोरी समाज के अध्यक्ष अशोक वर्मा, सचिव महेश वर्मा, रमेश चिरगैया, कोरी समाज 11 पंच कमेटी के सचिव नवीन वर्मा, आदर्श पूर्वी कोरी समाज के संरक्षक हीरालाल वर्मा एवं राजेन्द्र बनोधिया रामप्रसाद शाक्य, कमल धीमान, रामप्रसाद शाक्य, नवीन चौधरी, दिलीप खंडेलवाल, रामचंन्द्र वर्मा आदि मौजूद थे।
झलकारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश महावर कोली ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बौद्धगया, जहां भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई, यह पावन तपोभूमि बौद्ध मुिक्षु एवं उपासकों के साथ ही भगवान बुद्ध के वंशज कोली समाज की आस्था का पवित्र स्थल है, इस ऐतिहासिक पवित्र स्थल पर केवल बौद्ध अनुयायियों का ही हक और अधिकार है, इस पर किसी भी धर्मावलम्बि का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए। लेकिन विडम्बना यह है कि इस ऐतिहासिक धार्मिक स्थल की सुरक्षा एवं प्रबंधन के लिए महाबोद्धि मंदिर प्रबंधन समिति का गठन बीटीएमसी एक्ट 1949 के तहत एक कानून बनाकर किया गया, जिसमें बौद्ध भिक्षुओं के साथ ही दो ब्राम्हणों को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया था, इन ब्राम्हण सदस्यों ने मनमानी पूर्वक भगवान बुद्ध की प्रतिमाओं को भगवा एवं अन्य वस्त्र पहनाकर एवं पूजा-पाठ कर हिन्दु देवी-देवता के रूप में प्रचारित किया जा रहा है, तथा भगवान बुद्ध की मूर्तियों का स्वरूप बदलकर अन्य देवी-देवता बताया जा रहा है। इसी के विरोध स्वरूप बौद्धविहार प्रबंधन समिति से जुड़े बौद्ध भिक्षुओं एवं बौद्ध उपासकों द्वारा लम्बे समय से बौद्ध विहार मुक्ति आन्दोलन चलाया जा रहा है।
*प्रतिनिधी मंडल जाएगा बौद्ध गया :-*
कोली समाज के राष्ट्रीय सदस्य प्रकाश महावर कोली ने कहा कि अखिल भारतीय कोली समाज (पंजि) नई दिल्ली नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री वीरेन्द्र कश्यप के निर्देश पर कोली / कोरी समाज का एक प्रतिनिधी मंडल अप्रैल के प्रथम सप्ताह में अखिल भारतीय कोली समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री सत्यनारायण पंवार के नेतृत्व में बौद्धगया जाकर बौद्ध विहार मुक्ति आन्दोलन का समर्थन कर आन्दोलन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेगा। प्रतिनिधि मंडल में हाथरस के पूर्व विधायक एवं अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष श्री हरिशंकर माहौर, विहार राज्य के अध्यक्ष श्री संतोष दास एवं कोली समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश महावर कोली, राष्ट्रीय सचिव सुनील कछवाय एवं अन्य सदस्य शामिल रहेंगे।
Add comment