भारतीय फिल्म महोत्सव जर्मनी का आयोजन 10-12 जनवरी तक होगा। इसमें 40 से अधिक फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी। फिल्म महोत्सव में कान्स ग्रैंड प्रिक्स विजेता “ऑल वी इमेजिन एज लाइट” और बोमन ईरानी की “द मेहता बॉयज” शामिल हैं।
फिल्म महोत्सव में दिखेंगी ये फिल्में
इस फिल्म महोत्सव का उद्घाटन बोमन ईरानी की “द मेहता बॉयज” के साथ होगा। स्क्रीनिंग के फिल्म से जुड़ी बातें भी होंगी। इसी के साथ फिल्म महोत्सव में मनोज बाजपेयी की “डिस्पैच” और “गुलमोहर” की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। इसके बाद दिग्गज फिल्म निर्माता शेखर कपूर की 1983 में आई क्लासिक फिल्म “मासूम” की स्क्रीनिंग होगी। इसके साथ ही “बर्लिन” फिल्म की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। इसमें निर्देशक अतुल सभरवाल और अभिनेता अपारशक्ति खुराना भी इस समारोह में दिखाई देगी।
इन फिल्मों की भी होगी स्क्रीनिंग
फिल्मों में पायल कपाड़िया की “ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट”, विक्रांत मैसी अभिनीत “द साबरमती रिपोर्ट”, और शुचि तलाटी की “गर्ल्स विल बी गर्ल्स” के साथ-साथ लघु फिल्मों को भी शामिल किया गया।
Add comment