अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

गणाचार्य विरागसागर जी के सान्निध्य आचार्य विमलसागर जी की 108वीं जन्म जयंती सम्पन्न

Share

पन्ना। अतिशय क्षेत्र श्रेयांशगिरी में रविवार को राष्ट्रसंत, गणाचार्य श्री विराग सागर जी मुनिराज ससंघ 29 पिच्छी के पावन सान्निध्य एवं हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में पूज्य गुरुणां गुरु वात्सल्य रत्नाकर आचार्य विमल सागर जी महामुनिराज की 108वीं जन्म जयंती महामहोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। इस पावन अवसर श्रेयांश गिरी से नचने ग्राम तक भव्य शोभा यात्रा संपन्न हुई जिसमें सौभाग्यवती महिलाओं ने मंगल कलश, ध्वज, डांडिया नृत्य, आदि के द्वारा यात्रा की शोभा बढ़ाई तथा नचने ग्राम वासियों ने बड़ी श्रद्धापूर्वक घर-घर में रंगोली एवं दीपक आदि सजाकर शोभायात्रा की अगवानी की। सलेहा समाज के द्वारा संपूर्ण नचने वासियों के मिष्ठान एवं फल वितरण कर विमल बाबा का प्रसाद प्रदान किया गया।


     मीडिया प्रभारी भरत सेठ पत्रकार घुवारा ने डॉ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’ को उक्ताशय की जानकारी देते हुए बतलाया कि शोभायात्रा के प्रवचन प्रांगण पहुंचने के उपरांत संपूर्ण अंचल समाज के विशिष्ट प्रतिनिधियों द्वारा द्वय गुरुओं का चित्रनावरण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया तथा पूज्य आचार्य विमल सागर जी की प्रतिमा का अभिषेक पवल जैन गुनौर, पूज्य गणाचार्य श्री के पाद-प्रक्षालन का सुनील जैन पवई को सौभाग्य प्राप्त हुआ।
पूज्य गणाचार्य श्री ने गुरुदेव का स्मरण करते हुए अपने प्रवचनों में बतलाया आचार्य गुरुदेव विमल सागर जी महाराज एक महान तपस्वी, साधक एवं वात्सल्य के धनी थे रात्रि के 11 बजे से प्रातः काल तक अखंड ध्यान साधना उनकी प्रतिदिन की स्वाभाविक तपस्या थी यद्यपि ऐसी कठोर तपस्या गुरुदेव केवल आत्म कल्याण के लिए करते थे परंतु उनकी तपस्या का ऐसा अलौकिक प्रभाव था कि जो महाराज बोल दें वैसा ही होता है। लोग उनके पास अपनी समस्याएं लेकर जाते थे और महाराज के आशीर्वाद से उनके असंभव कार्य भी संभव हो जाते। पूज्य आचार्य महाराज जितने चमत्कारी थे उतने ही अधिक सहज भी थे। मैंने देखा वे बात्सल्य की साक्षात प्रतिमूर्ति थे यही कारण है कि सारी दुनिया आज भी उनके लिए बड़ी श्रद्धा से स्मरण करती है। बतलाते है महाराज का निमित्त ज्ञान भी अ द्वितीय था जिसके द्वारा भी बैठे-बैठे ही हजारों कोषों दूर की बातें जान लेते थे आज हम ऐसे परम उपकारी चमत्कारी गुरुदेव की 108 वीं जन्म जयंती मना रहे हैं। निश्चित है कि उनकी कृपा दृष्टि आज भी संपूर्ण अंचल पर बनी हुई है।


   इस पावन अवसर पर पथरिया से अनिल जैन कुबेर, रवि बाशा, विरागोदय सक्रिय महिला मंडल रश्मि जैन, अनामिका जैन, सावदा जिला जलगांव महाराष्ट्र में विराजमान श्रमण मुनि श्री 108 विशेष सागर जी मुनिराज के यहां से डॉक्टर दीपक जैन, विमलेश जैन, देवेंद्र जैन नरेंद्र जैन, विराग बालिका मंडल हरदुआ, विराग युवा मंच सलेहा, सुरेंद्र कुमार कल्लू देवेंद्र नगर, चक्रेश गुनौर, नरेंद्र गुनौर, प्रबल गुनौर, संजय सलेहा, सुकुमाल जैन गुनौर, इंद्रेश सलेहा, विकास गुल्ले, पिंटू जैन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

डॉ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’
22/, रामगंज, जिंसी, इन्दौर
9826091247

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें